Advertisement
महाराजगंज में हो सकता है मध्यावधि चुनाव : प्रभुनाथ
महाराजगंज : कानून से बड़ा कोई नहीं होता है. सच को छिपाने के लिए लाख झूठ बोला जाये, लेकिन सच सामने आ जाता है. एक कार्यक्रम में शामिल होने आये महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि छपरा के भगवान बाजार निवासी मधुसूदन प्रसाद के […]
महाराजगंज : कानून से बड़ा कोई नहीं होता है. सच को छिपाने के लिए लाख झूठ बोला जाये, लेकिन सच सामने आ जाता है. एक कार्यक्रम में शामिल होने आये महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि छपरा के भगवान बाजार निवासी मधुसूदन प्रसाद के घर मारपीट में सात व्यक्ति भगवानपुर थाना कांड संख्या 18/86 में अभियुक्त बनाये गये थे, जिनमें महाराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल भी शामिल थे.
प्राथमिकी में सांसद बेल भी ले चुके हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में नामांकन के समय शपथ-पत्र में सांसद द्वारा मुकदमे को छिपाया गया. मामला न्यायालय में चल रहा है. समय पर कागज नहीं जमा करने पर कोर्ट ने 25 सौ रुपये का वर्तमान सांसद पर जुर्माना भी किया है.
तारीख पर वे लगातार अनुपस्थित रहे हैं. गुरुवार को कोर्ट द्वारा तिथि निर्धारित है. पूर्व सांसद ने कहा कि शपथ पत्र में तथ्य छिपाने में सर्वोच्च न्यायलय ने दो निर्वाची सदस्यों की सदस्यता समाप्त की है और वहां मध्यावधि चुनाव हुए हैं. महाराजगंज-मशरक रेल परियोजना पर श्री सिंह ने कहा कि अपने सांसद काल में मशरक से मुजफ्फरपुर रेल लाइन से भी संपर्क कराने की अनुमति प्रदान करा दी थी. उस पर भी मिट्टी भराई व रेल पटरी बिछाने का कार्य शुरू होने वाला है. उन्होंने महाराजगंज को जिला बनाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि व्यावहारिक रूप से जरूरी है. मौके पर अरविंद कुमार गुप्ता, ध्रुव यादव, पासपति सिंह, अमरेंद्र कुमार राठौर, रितेश मुखिया,शैलेंद्र कुमार राठौर समेत अन्य राजद नेता उपस्थित थे.
जनता को गुमराह करना उनकी आदत : सीग्रीवाल
महाराजगंज. महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि कुछ लोगों को जनता को गुमराह करने की आदत-सी बन गयी है. छपरा के भगवान बाजार में दर्ज मुकदमा समाप्त हो चुका है. जनता सब कुछ जानती है. मैं महाराजगंज से सांसद नया जरूर हू,ं लेकिन बिहार में मंत्री पद को भी संभाला है. कार्य करने का तजुरबा है. जनता हमारी दरबारी नहीं है. हम जनता के दरबारी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement