बिहार दिवस पर औपचारिकता तक सिमटा रहा कार्यक्रमसीवान.बिहार दिवस को लेकर जिले में इस बार आयोजन रस्म अदायगी तक ही सिमट कर रह गया. न कहीं अन्य वर्ष की तरह उत्सव दिखा व न ही उत्साह पूर्ण आयोजन.इसके चलते बिहार दिवस के आयोजन में उत्साह के साथ शिरकत करने के का इंतजार वाले लोग निराश हुए. बिहार के गौरवशाली इतिहास की झलक हमारे तीन दिवसीय समारोह में नजर आती है. प्रतिभागियों का प्रदर्शन देख हर कोई रोमांचित हो जाता है. सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कहते हैं कि इस बार ऐसा आयोजन देखने को नहीं मिला.तीन लाख का रहा जिले का बिहार दिवसशासन ने जिले में बिहार दिवस के लिए तीन लाख रुपये का अतिरिक्त बजट जारी किया है, जिससे प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक सांस्कृतिक कार्यक्रम व फंैसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.इसके अलावा शिक्षण संस्थाओं ने प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी का इंतजाम विद्यालयों को खुद अपने संसाधन से करना था. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजकुमार कहते हैं कि विद्यालय अपने विकास कोष से कार्यक्रम कराते हैं. इसके अलावा एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय के जेपी चौक पर रेडक्रॉस सोसाइटी व समाहरणालय पर डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित किये गये. इस दौरान सरकारी भवन नीली रोशनी से जगमगा रहे थे. इन कार्यों पर ही विभाग की मानें तो तीन लाख रुपये खर्च हुए.वर्जनशासन ने तीन लाख रुपये जारी किये हैं, जिनसे ये सभी आयोजन किये गये.यह कार्यक्रम एक दिन का ही था.विद्यालय व अन्य संस्थाओं की स्वयं के इंतजाम से आयोजन में भागीदारी रही.मो.इमरान, वरीय उपसमाहर्ता,सीवान
BREAKING NEWS
नहीं दिखा बिहार दिवस का उत्सव व उत्साह
बिहार दिवस पर औपचारिकता तक सिमटा रहा कार्यक्रमसीवान.बिहार दिवस को लेकर जिले में इस बार आयोजन रस्म अदायगी तक ही सिमट कर रह गया. न कहीं अन्य वर्ष की तरह उत्सव दिखा व न ही उत्साह पूर्ण आयोजन.इसके चलते बिहार दिवस के आयोजन में उत्साह के साथ शिरकत करने के का इंतजार वाले लोग निराश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement