-आठ माह पूर्व स्थानांतरण के बाद भी नहीं हुआ अपडेट-जिला व सत्र न्यायाधीश का भी दो कार्यकाल के पूर्व का नाम है दर्ज-प्रमुख सूचनाएं तक नहीं हैं प्रदर्शितसीवान: सूचना क्रांति के दौर में सरकारी विभाग को भी सूचनाओं से अपडेट रखने का निर्देश दिया गया है. जबकि जिले के सरकारी वेबसाइट के समय से अपडेट न किये जाने से यह गलत जानकारियां देने में लगा है. जिसके तहत जिले के एसपी विवेक कुमार के स्थानांतरण के आठ माह बाद भी जिले का सरकारी वेबसाइट अभी उन्हें ही एसपी मान रहा है.जिला प्रशासन के वेबसाइट पर सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सरकारी योजनाओं की प्रगति,धार्मिक स्थल समेत अन्य ऐतिहासिक जानकारी व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदर्शित की जाती हैं. जबकि यहां के वेबसाइट की स्थिति यह है कि अधिकतर सूचनाएं पुरानी हैं,या तो अधूरी है.बानगी के तौर पर देखें तो पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन यहां पिछले 24 जून 2014 से तैनात हैं.इसके बाद भी प्रशासनिक वेबसाइट में 27 जनवरी 2013 से अभी भी विवेक कुमार ही एसपी हैं. दूसरी तरफ जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में सरकारी वेबसाइट में ओमप्रकाश का नाम दर्ज है. जबकि इनके जाने के बाद अजीत कुमार सिन्हा की तैनाती हुई थी,जो 31 दिसंबर 2014 को सेवानिवृत्त हो गये. इनके जाने के बाद पंद्रह दिन तक कार्यवाहक जिला जज के रूप में रामलखन सिंह यादव रहे. जिनके बाद अब 15 जनवरी से शैलेंद्र कुमार सिंह की स्थायी तैनाती है. इसके बाद भी जिले के वेबसाइट के नजर में ओमप्रकाश ही जिला व सत्र न्यायाधीश हैं. इसके अलावा अन्य प्रमुख सूचनाएं भी वेबसाइट पर नहीं प्रदर्शित किया गया है.फोटो गैलरी भी अपडेट न होने के चलते इसमें चंद तस्वीर नजर आती है.
BREAKING NEWS
सरकारी वेबसाइट में विवेक हैं सीवान के एसपी
-आठ माह पूर्व स्थानांतरण के बाद भी नहीं हुआ अपडेट-जिला व सत्र न्यायाधीश का भी दो कार्यकाल के पूर्व का नाम है दर्ज-प्रमुख सूचनाएं तक नहीं हैं प्रदर्शितसीवान: सूचना क्रांति के दौर में सरकारी विभाग को भी सूचनाओं से अपडेट रखने का निर्देश दिया गया है. जबकि जिले के सरकारी वेबसाइट के समय से अपडेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement