17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटलों में घरेलू गैस का प्रयोग करनेवालों पर होगी कार्रवाई

सीवान : रसोई गैस को लेकर मची आपाधापी को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया है. इसके तहत अब होटलों समेत अन्य व्यावसायिक कार्यो में प्रयोग की जा रही घरेलू गैस के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. उधर, अब तक डीबीटीएल से न जुड़ पाये उपभोक्ताओं को जोड़ने […]

सीवान : रसोई गैस को लेकर मची आपाधापी को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया है. इसके तहत अब होटलों समेत अन्य व्यावसायिक कार्यो में प्रयोग की जा रही घरेलू गैस के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. उधर, अब तक डीबीटीएल से न जुड़ पाये उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए प्रक्रिया पूरी कराने में मदद करने का एजेंसियों को भी निर्देश जारी किया गया है.
जिले में 33 रसोई गैस की एजेंसियां कार्यरत हैं.उपभोक्ताओं की संख्या तकरीबन दो लाख है, जिसमें से विभाग के मुताबिक अब तक एक लाख एक हजार से अधिक की संख्या में उपभोक्ता जुड़े हैं. यह प्रगति जनवरी माह के अंत तक की है, जिसमें और दो फीसदी ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है. इनमें शहरी क्षेत्र में अब तक डीबीटीएल कराने वालों की संख्या ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा काफी कम है. इसे देखते हुए जिला आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी कर इसमें आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने तथा एजेंसियों से पहल करने का निर्देश दिया है.
एजेंसियों को करनी होगी यह व्यवस्था : जिले की गैस एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि अपने वेंडरों को ड्रेस उपलब्ध करायें, जिस पर एजेंसी व कंपनी का नाम अंकित हो. साथ ही कार्यरत वेंडरों का नाम व मोबाइल नंबर जिला आपूर्ति कार्यालय को भी उपलब्ध करायें. गैस वितरित करने वाली गाड़ी व ठेले पर गैस मूल्य स्पष्ट अक्षरों में अंकित किया जाये. कार्यालय व वितरण केंद्र पर भी गैस का मूल्य अंकित करते हुए ग्राहकों को नये नियम की जानकारी उपलब्ध करायी जाये. जिले के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि होटल व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जाये, जिससे रसोई गैस के दुरुपयोग पर रोक लग सके.
क्या कहते हैं जिला आपूर्ति पदाधिकारी
ग्राहकों को डीबीटीएल से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. ग्राहकों को बेहतर सेवा दिलाने के लिए एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
देवेंद्र कुमार दर्द , जिला आपूर्ति पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें