13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी मांग को लेकर रसोइयों ने किया प्रदर्शन

रसोइयांे को मिले दस हजार मानदेयफोटो़ 16 प्रदर्शन करते रसोइया संघदरौंदा(सीवान).नौ सूत्री मांग कोे लेकर भारतीय रसोइया मजदूर संघ की दरौंदा इकाई के तत्वावधान में रविवार को दरौंदा प्रखंंड के लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा के परिसर में संघ के अध्यक्ष धर्मनाथ माली के नेतृत्व में रसोइया संघ ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन […]

रसोइयांे को मिले दस हजार मानदेयफोटो़ 16 प्रदर्शन करते रसोइया संघदरौंदा(सीवान).नौ सूत्री मांग कोे लेकर भारतीय रसोइया मजदूर संघ की दरौंदा इकाई के तत्वावधान में रविवार को दरौंदा प्रखंंड के लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा के परिसर में संघ के अध्यक्ष धर्मनाथ माली के नेतृत्व में रसोइया संघ ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया़ इसमें काफी संख्या में प्रखंड के रसोइया शामिल हुए और सरकार से मांगों के बारे में शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया़ संघ के अध्यक्ष श्री माली नेे कहा कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के रसोइयों को मात्र एक हजार रुपये मिलते हैं़ बढ़ती महंगाई को देखते हुए दस हजार रुपये मानदेय दिया जाये ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके़ प्रदर्शन करने वालों में किरानी तिवारी, दिलीप राम, मुकेश महतो, विश्वंभर शर्मा, सिपाही यादव, विजय तिवारी, सुलान्ती कुंअर, शनिचरा देवी, सोना देवी, मंजू कुंअर, कांती देवी, पवित्रा देवी, शालू खातून, जैता खातून, प्रभावती देवी, सोना देवी, सुजीत राम आदि शामिल थे़जनता को ठग रहे जदयू के दोनों गुट दरौंदा. बिहार में उठे राजनीतिक विवाद व सियासी हलचल पर रविवार को प्रेस बयान में भाजपा नेता दीपक मिश्र ने कहा कि आज एक ही पार्टी दो गुटों में बंट कर नीतीश गुट व मांझी गुट बिहार की जनता को ठगने व बरगलाने का काम कर रही है़. बिहार में लूट, हत्या, डकैती व बलात्कार आदि चरम सीमा पर पहुंच गयी है़ लोग अपने को असहाय व असुरक्षित महसूस कर रहे हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें