Advertisement
दो पंचायत सचिवों से लूटे 54 हजार
पीएनबी भगवानपुर से रुपये निकाल कर जा रहे थे ब्रह्मस्थान व खेड़वा पंचायत के सचिव जा रहे थे बाइक से मामला एनएच 101 हिड़सर व नदुआ के बीच का भगवानपुर हाट : शुक्रवार को बैंक से रुपये निकाल कर दो पंचायतों के पंचायत सचिव अपने पंचायत जा रहे थे तभी एनएच 101 हिड़सर व नदुआ […]
पीएनबी भगवानपुर से रुपये निकाल कर जा रहे थे
ब्रह्मस्थान व खेड़वा पंचायत के सचिव जा रहे थे बाइक से
मामला एनएच 101 हिड़सर व नदुआ के बीच का
भगवानपुर हाट : शुक्रवार को बैंक से रुपये निकाल कर दो पंचायतों के पंचायत सचिव अपने पंचायत जा रहे थे तभी एनएच 101 हिड़सर व नदुआ गांव के बीच अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 54 हजार रुपये लूट कर चलते बने. जब ये लोग चिल्लाते तो अपराधी भाग निकले थे. उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गयी. किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जूट गई.
मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के ब्रम्हस्थान पंचायत के पंचायत सचिव नंद किशोर तिवारी व खेड़वा पंचायत के पंचायत सचिव रामजी प्रसाद पीएनबी बैंक भगवानपुर से 54 हजार रुपये निकाले. रुपये निकालने के बाद दोनों लोग एक हीं मोटरसाइकिल पर सवार हो कर हिड़सर के रास्ते जाने लगे तभी रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 54 हजार रुपये लूट कर चलते बने.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना के जमादार नकुल प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये. पंचायत सचिवों ने बताया कि पंचायत के विकास कार्य के लिए पैसे निकाल कर जा रहे थे तभी यह घटना हो गयी. खबर प्रेषण तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement