11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी का नहीं चलेगा कातिलनामा हमला : प्रो अभय असं

महाराजगंज. दिल्ली में दुमुंही राजनीति के कारण ही विधानसभा में भाजपा को साइकिल पर सवार होने लायक ही विधायक जीत पाये. बिहार में जदयू के अंदुरूनी मामले में भाजपा का कुटनीति चलने वाली नहीं है. उक्त बातें जदयू नेता प्रो अभय कुमार ने जीएस कालेज में प्रेस वर्ता के दौरान कही .जब बिहार के सीएम […]

महाराजगंज. दिल्ली में दुमुंही राजनीति के कारण ही विधानसभा में भाजपा को साइकिल पर सवार होने लायक ही विधायक जीत पाये. बिहार में जदयू के अंदुरूनी मामले में भाजपा का कुटनीति चलने वाली नहीं है. उक्त बातें जदयू नेता प्रो अभय कुमार ने जीएस कालेज में प्रेस वर्ता के दौरान कही .जब बिहार के सीएम जीतन राम मांझी भाजपा को ज्यादे बेहत्तर लग रहे हैं, तो अगामी विधान सभा चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार घोषित कर चुनाव लड़ने का एलान करना चाहिए. जदयू में जात पात की राजनीति नहीं होती है. जदयू विकास की पार्टी मानी जाती है. जिसके मुखिया नीतीश कुमार है. नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार समावेशी विकास किया है. समाजिक न्याय के साथ सभी को साथ लेकर बिहार का विकास किया गया है. चौकठ के अंदर रहने वाली महिलाओं को आरक्षण के माध्यम से समान प्रतिष्ठा दिलाया गया. स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को समान, ड्रेस व साइकिल के साथ विद्यालयों में भेजने का काम किया. बिहार चौतरफा विकास किया. बिहार की जनता अटपट्टी मुखिया से हटकर सुशासन विचार धारा के सीएम को कुरसी पर देखना पसंद करती है. जिससे समाज में भ्रम पैदा करने वालों से निजात मिले. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष झाम बाबा, विश्वंभर सिंह, प्रो मुरारी सिंह, प्रो जगदिश तिवारी, प्रो विजय चौधरी, धुमल सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें