सीवान : डीएवी स्नातकोत्तर महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजकिशोर तिवारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पीजी सेमेस्टर के छात्र यथाशीघ्र अपना अंकपत्र काउंटर से प्राप्त कर ले. साथ ही जिनका नामांकन नहीं हो पाया है, वे परीक्षा फॉर्म भरने के समय अपना नामांकन करा लेंगे.
परीक्षा फॉर्म आगामी तीन अगस्त से भरे जायेंगे.उन्होंने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने के समय जो छात्र नामांकन करा चुके हैं,वे चलान दिखा कर परीक्षा शुल्क के रूप में 550 रुपये जमा करेंगे, और जो छात्र नामांकन नहीं करा पाये हैं. वे प्रेक्टिकल वाले विषय में 1550 रुपये व बिना प्रेक्टिकल वाले विषय में 1350 रुपया जमा कर नामांकन करा सकते हैं.