फोटो-05-गरम कपड़ों की खरीदारी करते ग्राहकहल्की धूप भी नहीं दिला सकी राहतगरम कपड़ों की दुकानों पर बढे़ ग्राहकअचानक चार डिग्री गिरा तापमानसीवान.वसंत के आगमन के बाद पिछले तीन दिनों से ठंड से जहां राहत महसूस की जा रही थी,वहीं अचानक पछुआ हवा के बहने से कड़ाके की ठंड का एक बार फिर लोगों को सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है.मौजूदा ठंड के मौसम के संबंध मंे मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस बार सबसे अधिक दिनों तक लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है.वसंत के आगमन के बाद गुलाबी ठंड के साथ ही आमतौर पर धीरे-धीरे ठंड से राहत मिलने लगती है, लेकिन अचानक गुरुवार की रात से पछुआ हवा के तेज होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.तापमान मंे भी अचानक गिरावट आयी है. न्यूनतम तापमान चार डिग्री नीचे गिर कर शुक्रवार को सात डिग्री पर पहुंच गया. हालात यह है कि शहर के प्रमुख मार्गों पर जहां हर दिन-चहल पहल दिखती थी,वहां वाहनों व पैदल राहगीरों की आवाजाही कम रही.अधिकतर लोग जरूरत के लिहाज से ही अपने घरों से बाहर निकले.उधर, मौसम का असर गरम कपड़ांे के बाजार पर देखने का मिला.पिछले कुछ दिनों से जहां गरम कपड़ों के दुकानों पर ग्राहकों की संख्या कम दिख रही थी,वहां भीड़ बढ़ गयी है.दुकानदारों का मानना है कि ठंड बढ़ने से ग्राहकों की जितनी संख्या बढ़ी है,वहीं मौसम की समाप्ति के समय गरम कपड़ों के दाम में छूट मिलने से भी खरीदार बढे़ हैं. दिन में हल्की धूप खिलने के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली.यह स्थिति पछुआ हवा के तेज होने के चलते उत्पन्न हुई.
BREAKING NEWS
्रपछुआ हवा से फिर लौटी ठंड
फोटो-05-गरम कपड़ों की खरीदारी करते ग्राहकहल्की धूप भी नहीं दिला सकी राहतगरम कपड़ों की दुकानों पर बढे़ ग्राहकअचानक चार डिग्री गिरा तापमानसीवान.वसंत के आगमन के बाद पिछले तीन दिनों से ठंड से जहां राहत महसूस की जा रही थी,वहीं अचानक पछुआ हवा के बहने से कड़ाके की ठंड का एक बार फिर लोगों को सामना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement