हुसैन गंज के रेनुआ गांव में होगा पुण्यतिथि का कार्यक्रमविधान परिषद के सभा पति सहित अन्य गण्यमान्य लोग लेंगे भागसर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम का होगा आयोजनफोटो- 03 प्रेस वार्ता करते जितेंद्र स्वामीसीवान: महाराजगंज के पूर्व सांसद स्व.उमाशंकर सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि 24 जनवरी को हुसैनगंज प्रखंड के रेनुआ गांव में आयोजित की गयी है. जिसमें विधान परिषद के सभा पति अवधेश नारायण सिंह सहित कई बुद्धिजीवी व गण्यमान्य लोग भाग लेंगे. सर्व धर्म प्रार्थना व माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा. भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. जिसमें सभी राजनीतिक दल के लोग व गण्यमान्य लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ. उसके बाद भी वे संघर्ष करते हुए यहां तक पहुंचे. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई शैक्षणिक संस्थानों को खोल कर एक मिसाल कायम किया है . आज उनके बताये हुए रास्ते पर चल कर कई नेताओं ने मंत्री, विधायक, व सांसद तक पहुंचने का कार्य किया है. उनका प्रारंभिक शिक्षा नाना के गांव महाराजगंज से हुआ. उनकी राजनीति वहीं से शुरू हुई. जहां से पांच बार विधायक व एक बार सांसद का प्रतिनिधित्व किये. अगर वे एक जाति विशेष के नेता रहते तो वे इस मुकाम तक नहीं पहुंचे होते. उनके व्यवहार से सभी राजनीतिक दलों में एक अलग पहचान थी. उसी का उदाहरण है कि उनके अंतिम संस्कार में भी सभी दलों के नेताओं ने भाग लिया था. कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले अतिथियों के स्वागत में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं.
BREAKING NEWS
पूर्व सांसद की पुण्य तिथि में भाग लेंेगे कई दलों के नेता
हुसैन गंज के रेनुआ गांव में होगा पुण्यतिथि का कार्यक्रमविधान परिषद के सभा पति सहित अन्य गण्यमान्य लोग लेंगे भागसर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम का होगा आयोजनफोटो- 03 प्रेस वार्ता करते जितेंद्र स्वामीसीवान: महाराजगंज के पूर्व सांसद स्व.उमाशंकर सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि 24 जनवरी को हुसैनगंज प्रखंड के रेनुआ गांव में आयोजित की गयी है. जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement