तरवारा . जीबी नगर थाने के दीनदयालपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में एक शिविर लगा कर शाखा प्रबंधक सुधा सोनी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत लगभग छह सौ लोगों के खाते खोले गये. शाखा प्रबंधक ने बताया कि जन-धन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए बैंक परिसर में अलग काउंटर बनाये गये हैं, ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. मौके पर बैंक कर्मियों में रूबी कुमारी, शंकर सोनी, मुखिया शंभु प्रसाद, वशिष्ठ साह, गौतम यादव, पूर्व मुखिया राम छबिला यादव, महेश तिवारी समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
एकाउंट व एटीएम की जानकारी ले निकाले 81 हजार मामला नौसेपुर सरैया गांव का तरवारा . जीबी नगर थाने के नौशेपुर सरैया गांव निवासी सलाउद्दीन अहमद के मोबाइल पर फोन करके जालसाजों ने एकाउंट और एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर उनके एकाउंट से 81 हजार रुपये का निकासी कर ली. पीडि़त ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने से की है. आवेदन में उसने कहा है कि मेरे मोबाइल पर कॉल आया कि मैं बैंककर्मी बोल रहा हूूूं.
आप अपना एकाउंट नंबर व एटीएम कार्ड जानकारी दें, नहीं तो आपका एकाउंट बंद कर दिया जायेगा. यह सुन कर श्री अहमद ने एकाउंट व एटीएम कार्ड की जानकारी दे दी. बाद में जब उसने अपना एकाउंट जांच करवाया, तो खाते से 81 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी थी. इस बाबत इंस्पेक्टर उद्धव सिंह ने कहा कि यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है. ऐसे में बैंक उपभोक्ताओं को भी सचेत रहने की आवश्यकता है. अनजान नंबर से कॉल आने पर अपने एकाउंट व एटीएम के बारे में कोई जानकारी न दें. इस संबंध में जांच की जा रही है.