सीवान. गोरेयाकोठी थाने के सैदपुरा 51 टोला निवासी मोहन सिंह, बैजनाथ सिंह, कोकिल हाता बालेश्वर राम, राजकिशोर प्रसाद, सोमनाथ प्रसाद तथा शादीकपुर के चंद्रमा यादव के विरुद्ध बिजली चोरी करने की प्राथमिकी कनीय विद्युत अभियंता रुपेश कुमार ने गोरेयाकोठी थाने में दर्ज कराया है. प्रत्येक 5 हजार 696 रुपये का बिजली चोरी करने का आरोप लगाया है. मारपीट का मामला दर्ज सीवान. जीरादेई थाने के भलुआ निवासी लक्ष्मण यादव की पत्नी शीतली देवी ने अपने ही गांव के उपेंद्र यादव, रामलाल यादव, सुदर्शन यादव, अनिल यादव, कन्हैया यादव, गौरी यादव, शामबहादुर यादव के खिलाफ मारपीट व घायल करने का आरोप है. उसने अपने परिवाद पत्र में चार पुत्रों व पति को लाठी – डंडा व तलवार से मार कर घायल करने तथा गला से सिकड़ी निकाल लेने का आरोप लगाते हुए सीजीएम कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल करायी है. मारपीट व अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज सीवान. गोरेयाकोठी थाना के बाजीदपुर निवासी वीरेंद्र शर्मा ने अपने ही गांव रामानंद शर्मा, मदन शर्मा, अनिल शर्मा, शारदा देवी, रीतू देवी, प्रकाश शर्मा व चंद्रावती देवी के खिलाफ जमीनी विवाद में लाठी – डंडा व फरसा से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. उसके अपने परिवाद पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि अभियुक्तों ने उसके भाभी की पेटी में गहना और नकद चोरी कर लिया. व उसके भाभी के अश्लील हरकत करने का भी परिवाद पत्र सीजीएम कोर्ट में दाखिल किया है.
बिजली चोरी का छह पर मुकदमा
सीवान. गोरेयाकोठी थाने के सैदपुरा 51 टोला निवासी मोहन सिंह, बैजनाथ सिंह, कोकिल हाता बालेश्वर राम, राजकिशोर प्रसाद, सोमनाथ प्रसाद तथा शादीकपुर के चंद्रमा यादव के विरुद्ध बिजली चोरी करने की प्राथमिकी कनीय विद्युत अभियंता रुपेश कुमार ने गोरेयाकोठी थाने में दर्ज कराया है. प्रत्येक 5 हजार 696 रुपये का बिजली चोरी करने का आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement