17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लगेगा नि:शुल्क आइ कैंप

रघुनाथपुर . गायत्री परिवार द्वारा संचालित अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा रविवार को प्रखंड के श्रीरामजानकी धर्मशाला विद्यालय परिसर टारी में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें नि:शुल्क दवा सहित नि:शुल्क लेंस भी लगाया जायेगा, साथ ही चिह्नित रोगियों का मस्तीचक स्थित अस्पताल में ऑपरेशन भी किया जायेगा़ यह जानकारी […]

रघुनाथपुर . गायत्री परिवार द्वारा संचालित अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा रविवार को प्रखंड के श्रीरामजानकी धर्मशाला विद्यालय परिसर टारी में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें नि:शुल्क दवा सहित नि:शुल्क लेंस भी लगाया जायेगा, साथ ही चिह्नित रोगियों का मस्तीचक स्थित अस्पताल में ऑपरेशन भी किया जायेगा़ यह जानकारी डॉ उमाकांत प्रसाद ने दी़बीडीओ ने किया राशि का वितरणअसांव . प्रखंड परिसर में बीडीओ पन्नालाल ने आंदर प्रखंड के 43 इंदिरा आवास लाभुकों के बीच आरटीजीएस के माध्यम से शौचालय निर्माण हेतु राशि का आवंटन किया़ साथ ही सभी लाभुकांे को पासबुक भी दी गयी. इस मौके पर बीएओ अशोक सिंह, जेएसएस रविरंजन, बृजकिशोर प्रसाद, लेखा सहायक उदय सिंह व अन्य इंदिरा आवास सहायक मौजूद थे़चितौर में मना पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिनअसांव . आंदर प्रखंड के चितौर गांव के काली स्थान परिसर में बजरंग नवयुवक सेवा समिति द्वारा जिला पार्षद अजमय कुमार उर्फ बबुआ जी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन व मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी़ मौके पर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयीं़ इस अवसर पर धनंजय सिंह, युवा मोरचा अध्यक्ष मिंटु मांझी, संयोजक राणाप्रताप सिंह, मनु सिंह, भीष्म सिंह, निरंजन ध्यानी, नवीन व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें