हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरवा गांव में हवन के साथ हुआ समापनफोटा12 व 13े़- प्रवचन करती साध्वी व हवन करते भक्तदरौंदा़ नर सेवा ही नारायण सेवा है़ ये बातें ऋषिकेश से आयीं साध्वी सुंदर माता ने हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरवा गांव में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन प्रवचन में कहीं. उन्होंने कहा कि ज्ञान का अर्थ है- विद्या, बुि़़़़़द्घ, विवेक, दूरदर्शिता, सद्भावना, उदारता और न्यायप्रियता. उन्होंने कहा कि यज्ञ से ही चारों वेदोें की उत्पति हुई है़ प्रवचन में महुअल महाल, पकड़ी, मंद्रापाली, डीबी, मेरही, हाथोपुर, अरजल सहित दर्जनों गांवों के आसपास के महिला एवं पुरुषों की भीड उमड़़ पड़ी. यज्ञ में समाज सुधार के लिए उपस्थित ग्रामीण जनता ने संकल्प लिया.मौके पर रामाजी साह, पिंटू कुमार, जयमंगल यादव, चितरंजन यादव, गुड्डू कुमार, किरण यादव, छोटु कुमार, रामनारायण सिंह, अमित कुमार, कुंदन यादव, बबलू प्रसाद सहित हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल थे़विदेश भेजने के नाम पर ठगीदरौंदा़ विदेश भेजने के नाम पर रुपये ठगने के मामले में न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनाथपुर निवासी असगर अली ने इस मामले में दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी असगर अली को नामजद अभियुक्त बनाया है़
BREAKING NEWS
नर सेवा ही नारायण सेवा है: साध्वी
हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरवा गांव में हवन के साथ हुआ समापनफोटा12 व 13े़- प्रवचन करती साध्वी व हवन करते भक्तदरौंदा़ नर सेवा ही नारायण सेवा है़ ये बातें ऋषिकेश से आयीं साध्वी सुंदर माता ने हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरवा गांव में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन प्रवचन में कहीं. उन्होंने कहा कि ज्ञान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement