सीवान : सीवान जंकशन से विगत 22 अप्रैल को मौर्य एक्सप्रेस से आंगूल (ओड़िशा) जाने के लिए सवार आंदर थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी रामनरेश साह के 28 वर्षीया पुत्र सुनील कुमार साह का आज तक पता नहीं लग सका है और न इस मामले में अभी तक रेलवे के किसी थाने में प्राथमिकी ही दर्ज है.
गुरुवार को सुनील कुमार साह के मामा लोकनाथ साह ने बताया कि वे सुनील की तलाश में दर्जनों जगहों पर खाक छान चुके हैं लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला सका. श्री साह ने बताया कि गुरुवार को रेल जीआरपी ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर लेने का आश्वासन दिया है. सुनील के मामा के मुताबिक वह अभी तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा है.