12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अराजपत्रित कर्मचारियों ने दिया धरना

फोटो: 10 धरना देते कर्मचारी संघ के लोग.सीवान . बुधवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) इकाई सीवान के द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व एक्टू ट्रेड यूनियन के कोषाध्यक्ष चंद्र किशोर प्रसाद ने किया. कर्मचारियों की मुख्य मांगों में सभी संवर्ग के कर्मियों के […]

फोटो: 10 धरना देते कर्मचारी संघ के लोग.सीवान . बुधवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) इकाई सीवान के द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व एक्टू ट्रेड यूनियन के कोषाध्यक्ष चंद्र किशोर प्रसाद ने किया. कर्मचारियों की मुख्य मांगों में सभी संवर्ग के कर्मियों के एसीपी का लाभ, वरीयता सूची का निर्धारण, सेवा संपुष्टि आदि का प्रकाशन, राज्य सचिव सह जिला सचिव का मुख्यालय में पदस्थापन, जिलाध्यक्ष रामविलास पासवान पर की गयी दंडात्मक कार्रवाई को वापस लेने एवं उनका स्थानांतरण मुख्यालय की किसी दूसरी शाखा में करने एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों क ो उचित ग्रेड पे देने आदि शामिल हैं. मौके पर राम विलास पासवान, सुभाष चंद्र सिंह, रामा शंकर सिन्हा, राजेंद्र चौधरी, कलीम अहमद, उदय प्रसाद, बैजनाथ साह, विंध्याचल शुक्ला समेत अन्य उपस्थित थे.स्वीकृत सड़कों का कार्य हुआ प्रारंभसीवान . महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडे ने कहा कि पूर्व सांसद द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत दिलायी गयी 38 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. जिन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है उनमें गोपालपुर-नबीगंज, गोपालपुर-डन्छू, लकड़ी से पड़ौली, डुमरा से बजर मारा, मुसेहरी भाया डुमरी, बसंतपुर से खेाड़ी पाकड़, मुटफोड़ा से मोलनापुर, जगदीशपुर से करपलिया, सिसई से मुरारपुर, बाइसकट्ठा से बिलासपुर, बाजिदपुर से डंगरी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें