Advertisement
दिन भर छाया रहा कुहासा
सीवान : तापमान के नीचे आने और मौसम में नमी (आर्दता) बढ़ने से सोमवार को ठंड ने पुराना इतिहास दोहरा दिया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर काफी कम हो जाने से गलन महसूस की जाने लगी है. सोमवार को मौसम का तापमान 20 से 23 डिग्री से.तक रहा. मौसम में एक बार फिर से […]
सीवान : तापमान के नीचे आने और मौसम में नमी (आर्दता) बढ़ने से सोमवार को ठंड ने पुराना इतिहास दोहरा दिया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर काफी कम हो जाने से गलन महसूस की जाने लगी है. सोमवार को मौसम का तापमान 20 से 23 डिग्री से.तक रहा. मौसम में एक बार फिर से आयी गिरावट से लोग सुबह 10 बजे तक सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा कम दिखे.
सदर अस्पताल हो या कचहरी, रेलवे स्टेशन हो या बस अड्डा सभी जगह सन्नाटा ही नजर आ रहा था. बता दें कि पिछले सात दिनों से पड़ रहे कुहासा सोमवार को भी छाया रहा. सुबह से ही मौसम में अंधेरा छाने लगा जिससे दो पहर तक ओस की बूंदें पड़ती रहीं. मौसम में गलन बढ़ने के चलते सोमवार को ठंड ज्यादा महसूस की गयी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच सिर्फ तीन डिग्री सेल्सियस का अंतर होने और मौसम में नमी बढ़ने के चलते ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. दूसरी ओर ठंड बढ़ने के बाद भी सदर अस्पताल, बस अड्डा और कई अन्य प्रमुख जगहों पर भी रविवार की रात अलाव जलता नहीं मिला. ठंड और गलन के बीच सामान लिए हुए यात्री कई जगह सड़क के किनारे ठिठुरते नजर आये. सोमवार को प्रत्येक दिन की अपेक्षा सदर अस्पताल के ओपीडी में कम मरीज देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement