पचरुखी . प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय मैदान में महात्मा गांधी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 14 दिसंबर से होगा. इसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें नेपाल, बर्धमान, चितरंजन, धनबाद रेलवे, समस्तीपुर रेलवे, दानापुर आर्मी, लखनऊ आर्मी व आरके स्टील सीवान की टीमें शामिल हैं. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष जैद अबरार रौनक ने दी.बिंद को मिले आदिवासी समाज का दर्जाबड़हरिया . निषाद जागरण रथ मुंबई से चल कर पूरे बिहार का भ्रमण करते हुए प्रखंड के चौकी हसन गांव में रविवार की देर शाम पहुंचा. रथ का बिहार प्रदेश बिंद विकास महासंघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर निषाद के नेतृत्व में स्वागत किया गया. श्री निषाद ने कहा कि समाज के इस अति पिछड़े वर्ग में जागृति आ चुकी है. अब इस शोषित समाज की हकमारी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि यह समाज आदि काल से आदिवासी जैसी जिंदगी बसर करता रहा है. आदिवासी के सूची में शामिल होने की सभी अर्हताओं के बावजूद इसके साथ नाइंसाफी हो रही है. इस अवसर पर वैद्य नाथ साहनी, मुकेश साहनी,रमेश साहनी, राम नाथ निषाद,शिव रजन बिंद, गगन देव बिंद, डॉ काशी नाथ बिंद समेत बड़ी संख्या में बिंद समुदाय के लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
फूटबॉल टूर्नामेंट 14 दिसंबर से
पचरुखी . प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय मैदान में महात्मा गांधी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 14 दिसंबर से होगा. इसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें नेपाल, बर्धमान, चितरंजन, धनबाद रेलवे, समस्तीपुर रेलवे, दानापुर आर्मी, लखनऊ आर्मी व आरके स्टील सीवान की टीमें शामिल हैं. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष जैद अबरार रौनक ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement