हसनपुरा . प्रख्ंाड के उसरी बुजुर्ग पंचायत स्थित व्यापार मंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को मंडल अध्यक्ष सह उसरी बुजुर्ग पंचायत पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर यादव के नेतृत्व में प्रख्ंाड की 14 पंचायतों के किसानों के बीच सरकारी दर 310 रुपये की दर से यूरिया इफ को खाद का वितरण किया गया़ मौके पर ठाकुर सिंह, छोटेलाल प्रसाद, सुदामा यादव, उमेश यादव, गौतम भगत तथा कृषि सलाहकार दीपक कुमार के अलावा दर्जनों किसान मौजूद थे़लोक अदालत में दर्जनों मामलों की हुई सुनवाईहसनपुरा . प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ अलाउद्दीन अंसारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमेंे दर्जनों मामलों की सुनवाई की गयी़ मौके पर पीएलवी कुमारी नीरज सिंह, नंदलाल, एडवोकेट रजनीश कुमार, सरपंच और कचहरी सचिव मौजूद थे़दो दिवसीय यज्ञ को की निकली कलशयात्राहसनपुरा . प्रख्ंाड की गायघाट पंचायत के काली माई मंदिर में शनिवार को गाजे-बाजे के साथ दो दिवसीय यज्ञ व अष्टयाम को लेकर 551 कन्याओं द्वारा कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर हाता जलालपुर गांव स्थित दाहा नदी से जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल आयी.इसके बाद जयप्रकाश पांडेय, श्रीभगवान पांडेय तथा उमेश दूबे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ व अष्टयाम का शुभारंभ किया गया. यज्ञ के आयोजक बीडीसी वीरेंद्र महतो, जगरनाथ यादव, नागमणि शर्मा, भीम यादव पूर्व मुखिया प्रतिनिधि, योगेंद्र यादव, दिलीप भगत, शारदा यादव, परशुराम साह, रमेश भगत के अलावा समस्त ग्रामीण हैं.
BREAKING NEWS
: ब्यापार मंडल द्वारा यूरिया खाद का वितरण
हसनपुरा . प्रख्ंाड के उसरी बुजुर्ग पंचायत स्थित व्यापार मंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को मंडल अध्यक्ष सह उसरी बुजुर्ग पंचायत पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर यादव के नेतृत्व में प्रख्ंाड की 14 पंचायतों के किसानों के बीच सरकारी दर 310 रुपये की दर से यूरिया इफ को खाद का वितरण किया गया़ मौके पर ठाकुर सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement