नौतन : थाना क्षेत्र के खलवा गांव स्थित मठ की भूमि का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. करीब 15 वर्षो से दो पक्षों में मठ की भूमि का विवाद चल रहा है. इधर कुछ दिन पूर्व मठ के लिए बनाये जा रहे भवन के विरोध में दूसरा पक्ष खड़ा हो गया था. यह देख माले मठ के पक्ष में खड़ा हो गया है. माले के पक्ष में आते ही दोनों पक्षों में एक बार फिर तनाव बढ़ गया.
तनाव को दखते हुए सीओ व थानाध्यक्ष कैंप कर रहे हैं. नौतन थाना क्षेत्र के खलवा गांव स्थित मठ की भूमि को लेकर गांव के ही श्रीप्रकाश राय व मठाधीश्वर राजेश्वर दास के बीच करीब 2007 से विवाद चला आ रहा है. कई बार इस भूमि को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. हाल ही में मठ के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका दूसरा पक्ष विरोध कर रहा है.
सूत्रों की मानें तो माले के मठ के पक्ष में उतरते ही दूसरे पक्ष ने विरोध तेज कर दिया है. एक दिन पहले दूसरे पक्ष ने निर्माण कार्य का विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में तनाव हो गया. इसे देख स्थानीय अंचलाधिकारी जयदेव तिवारी व थानाप्रभारी अभिजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
मठाधीश राजेश्वर दास का कहना है कि मझौली राज की महारानी श्याम सुंदर कुंअर ने 1991 में दान स्वरूप पूर्व मठाधीश स्व. स्वरूपा नंद को नौ बीघा जमीन दी थी. उसी जमीन में यह निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं दूसरे पक्ष के श्री प्रकाश राय का कहना है कि उक्त जमीन मेरी है.
इस जमीन का मामला न्यायालय में भी चल रहा है. मठाधीश जबरन हमारी भूमि पर नये भवन का निर्माण करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मठ व मेरे बीच चल रहे मामले में माले ने खड़ा होकर स्थिति को विस्फोटक बना दिया है. अगर कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी.