मैरवा में हुआ कवि सम्मेलन व मुशायरामैरवा . बुधवार की रात 24 वें कवि सम्मेलन व मुशायरे में कवि व शायरों ने अपनी रचनाओंं के माध्यम से ठंड भरी रात में भी गरमी का एहसास कराते हुए कार्यक्रम को स्मरणीय बना दिया़ कवयित्री संध्या तिवारी की सरस्वती वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम हास्य व्यंंग्य,शृंगार रस से भरी रचनाओं को सुन कर श्रोता मुग्ध हो गये़ कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद ओमप्रकाश यादव, विधायक आशा पाठक, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के डीन वीरेंद्र नारायण यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राजेंद्र बाबू की तसवीर पर श्रद्घा सुमन अर्पित किये़ सांसद सहित डा़ॅ बीएन यादव, प्रो लालबाबू यादव, टीपी सिंह ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व की चर्चा की. मंच का संचालन गाजीपुर के हरीश ने किया. भोजपुरी के गीतकार डॉ कमलेश राय ,वाराणसी से आये पं रामकिशोर त्रिपाठी ने अपनी रचनाएं सुनायीं. समारोह में बिट्टू सिंह, डॉ आरएन ओझा, डॉ डीपी सिंह, मैरवा इंस्पेक्टर एके सिंह, थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, पूर्व नगर अध्यक्ष व शिक्षक लक्ष्मी नारायण यादव , वशिष्ट नारायण यादव,मोहन राजभर, बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ नंद किशोर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. आयोजकों में उमेश चंद्र पांडेय, मुनेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग थे़
न जाने कब हो जाये दुश्मनी ,दोस्तों से भी फासला लेकर चलो
मैरवा में हुआ कवि सम्मेलन व मुशायरामैरवा . बुधवार की रात 24 वें कवि सम्मेलन व मुशायरे में कवि व शायरों ने अपनी रचनाओंं के माध्यम से ठंड भरी रात में भी गरमी का एहसास कराते हुए कार्यक्रम को स्मरणीय बना दिया़ कवयित्री संध्या तिवारी की सरस्वती वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम हास्य व्यंंग्य,शृंगार रस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement