बड़हरिया . थाना क्षेत्र के सियाड़ी कर्ण में रविवार की देर शाम भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. विदित हो कि रविवार की शाम को हीरालाल राम व हरिलाल राम के परिजनों के बीच जमीन को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें हीरालाल राम घायल हो गये. घायल का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया. पीडि़त ने थाना कांड संख्या 525/14 के तहत मामला दर्ज कराया है. इसमें हरिलाल राम, मोतीलाल राम, राजेश राम, रामेश्वर राम व किशोर राम को आरोपित किया गया है. गोपालगंज की पुलिस ने की छापेमारीजामो . जामो थाना क्षेत्र के भादा गांव में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब वहीं के हरेेंद्र मांझी को कुछ लोग उठा ले गये. पता करने के बाद पता चला कि गोपालगंज की पुलिस हरेंद्र मांझी को ले गयी है. घटना के संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार गोपालगंज के किसी मामले में हरेंद्र मांझी को पुलिस को तलाश थी. पहले तो गोपालगंज की पुलिस ने मुसेहरी गांव के अनिल सिंह के घर छापेमारी की, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका. उसके बाद फिर हरेंद्र मांझी भादा गांव से गायब हो गया. रविवार की रात्रि गायब होने के बाद उसके परिजनों ने सीवान जिले सहित विभिन्न थानों में पता किया,तो सीमावर्ती गोपालगंज के एक थाने से मालूम हुआ कि गोपालगंज नगर थाने की पुलिस हरेंद्र मांझी को किसी लूट कांड के सिलसिले में पूछताछ के लिए ले गयी है. हालांकि इस घटना के बारे में जामो पुलिस अनभिज्ञ है. साथ ही हरेंद्र मांझी पर कोई मामला अब तक दर्ज नहीं है.
भूमि विवाद में एक जख्मी
बड़हरिया . थाना क्षेत्र के सियाड़ी कर्ण में रविवार की देर शाम भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. विदित हो कि रविवार की शाम को हीरालाल राम व हरिलाल राम के परिजनों के बीच जमीन को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें हीरालाल राम घायल हो गये. घायल का इलाज स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement