12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

फोटो 06 परिभ्रमण पर रवाना होते छात्ररघुनाथपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय निखती कलां के आठवीं कक्षा के बच्चो ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री बिहार भ्रमण योजना के तहत वैशाली के दार्शनिक स्थल भगवान बुद्घ की कर्मभूमि व भगवान महावीर की जन्मभूमि जाकर उनके जीवन वृतांत के बारे में जाना़ वहीं विश्व विख्यात सोनपुर मेले में […]

फोटो 06 परिभ्रमण पर रवाना होते छात्ररघुनाथपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय निखती कलां के आठवीं कक्षा के बच्चो ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री बिहार भ्रमण योजना के तहत वैशाली के दार्शनिक स्थल भगवान बुद्घ की कर्मभूमि व भगवान महावीर की जन्मभूमि जाकर उनके जीवन वृतांत के बारे में जाना़ वहीं विश्व विख्यात सोनपुर मेले में रेल विहार, हरिहरनाथ मंदिर का दर्शन कर मेले में लगे झूले का लुत्फ उठाया़. वही, कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर की छात्राओं ने भी सोनपुर मेला का भ्रमण किया. मौके पर हेडमास्टर राजेंद्र प्रसाद, किरण कुमारी, सुधा कुमारी, ललिता कुमारी, सुवास सिंह, मोहन, जयप्रकाश मांझी व अन्य शिक्षक मौजूद थे़थाने से सटे दो दुकानों में हजारों की संपत्ति चोरीबड़हरिया . शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरांे थाना की चहारदीवारी से सटे दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली़ विदित हो कि शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरांे ने थाना से सटे मधुसूदन प्रसाद की खैनी की थोक दुकान का शटर तोड़ दिया और छह हजार नकद चुरा ले गये. वहीं, राजकुमार की चंदन मोबाइल नामक दुकान से अज्ञात चोरांे ने तीन मोबाइल, 20 मेमोरी, दो पेन ड्राइव व 2500 रुपये नगद चुरा ले गये. दुकानदार राजू कुमार अहले सुबह दुकान खेलने आये तो उनकी दुकान का दरवाजा टूटा हुआ था़ दुकानदार ने बताया कि थाना सटे होने के बावजूद उनकी दुकान में यह तीसरी बार चोरी की घटना हुई है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें