सीवान : सरकार के निर्देश के बाद भी अभी तक जिले के उच्च विद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की लिपिक संवर्ग में प्रोन्नति नहीं हुई. इसको लेकर विभाग के प्रति उनका आक्रोश कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है, जबकि इस संबंध में पहले ही सरकार द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है.
बता दें कि योग्यता प्राप्त चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के लिपिक में प्रोन्नति होनी थी, जिसके अंतर्गत समूह घ के वैसे कर्मी, जो लिपिक के पद पर नियुक्ति की योग्यता रखते है, उन्हें बिना किसी परीक्षा के वरीयता क्रम के आधार पर लिपिक के पद पर नियुक्त करने का प्रावधान है.
इस संबंध में सरकार द्वारा पूर्व में आदेश जारी कर दिया गया है. वित्त विभाग के पत्रांक 630 दिनांक 21 जनवरी, 2010 एवं संकल्प संख्या 2937, दिनांक 31 मार्च, 2011 में यह उल्लेख है कि उच्च विद्यालयों में कार्यरत समूह घ के कर्मी, जो मैट्रिक उत्तीर्ण है, उन्हें लिपिक वर्ग में प्रोन्नति देनी है.
इस पत्र के आलोक में शिक्षा उप निदेशक छपरा के पत्रांक 599 दिनांक 11 जुलाई ,2012 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 1077 दिनांक 24 जुलाई ,2012 के आलोक में जिले के सभी उच्च विद्यालयों के समूह घ के कर्मी अपनी सेवा पुस्तिका एवं तीन वर्ग के कार्यकलाप का प्रतिवेदन भी विभाग के पास जमा कर चुके हैं.
इस संबंध में जीरादेई प्रखंड के राजेन्द्र सिंह उच्च विद्यालय लोहगाजर एवं राहुल उच्च विद्यालय के आदेशपाल सत्यनारायण प्रसाद व विश्वनाथ प्रसाद ने जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में दिये गये आवेदन दिनांक 28 फरवरी, 2013 पंजीयन संख्या- 94 दिनांक 25 अप्रैल ,2013 पंजीयन संख्या 77 व दिनांक 13 जून, 2013 पंजीयन संख्या 145 हैं, उन्होंने हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन पर सुनवाई करने का निर्देश दिया है.