12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीनदयालपुर बाजार में सेंधमारी कर दो आभूषण दुकानों से ढाई लाख की चोरी

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर बाजार की दो आभूषण की दुकानों को मंगलवार की रात चोरों अपना निशाना बनाया. चोरों ने सेंधमारी कर दोनों दुकानों से करीब ढाई लाख के गहने, नगदी व अन्य सामग्री चोरी कर ली. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मंदिर के बाद दो आभूषण की दुकानों […]

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर बाजार की दो आभूषण की दुकानों को मंगलवार की रात चोरों अपना निशाना बनाया. चोरों ने सेंधमारी कर दोनों दुकानों से करीब ढाई लाख के गहने, नगदी व अन्य सामग्री चोरी कर ली. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मंदिर के बाद दो आभूषण की दुकानों में चोरी के बाद दुकानदारों में भय व्याप्त है.

दीनदयलापुर बाजार स्थित मीना श्री ज्वेलर्स के संचालक अरविंद कुमार सोनी ने बताया कि दुकान बंद करके मंगलवार की देर संध्या वह घर चले गये. बुधवार की सुबह घर के बच्चे जब ट्यूशन पढ़ने आये तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जब मैं पहुंचा तो दुकान के अंदर रखा गया डेढ़ किलो चांदी, 20 ग्राम सोना व एक वीडियो कैमरा जिसकी कीमत लगभग एक लाख 20 हजार व नगदी 10 हजार की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी है.
वहीं प्राची ज्वेलर्स की संचालक कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान के पीछे से अज्ञात चोरों के द्वारा सेंधमारी कर 6 सौ ग्राम चांदी, 25 ग्राम सोना जिसकी कीमत 1 लाख 8 हजार व नगदी 25 सौ की चोरी चोरों ने कर ली. सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह मौके पर पहुंच जांच में जुट गये. वह खोजी कुत्ते की मदद से चोरों का पता लगाने में जुटे हुए है.
चोरी की घटना को लेकर बाजार के दुकानदारों में दहशत कायम है. दुकानदारों का कहना है कि इसी बाजार के राम जानकी मंदिर से चोरों के द्वारा करोड़ों रुपए की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी कर ली गयी थी. दोनों दुकानदारों ने चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना का आवेदन मिला है. पुलिस चोरों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.
चोरी की घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत और आक्रोश
डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची पुलिस ने की जांच, नहीं मिली सफलता
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच की घटना की जांच छापेमारी में जुटी
दुकानों में चोरी के बाद लोगों में आक्रोश
तरवारा. जीबीनगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में बीते 10 जनवरी को हुई पांच अष्ट धातु की चोरी की गुत्थी सुलझाने में अभी पुलिस जुटी हुई थी कि चोरों ने बाजार की दो आभूषण को अपना निशाना बना लिया. इस घटना में दुकानदारों में आक्रोश के साथ भय भी व्याप्त है.
मालूम हो कि बीते दस जनवरी की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा रामजानकी मंदिर से राम-लक्ष्मण, राधा-कृष्ण और हनुमान जी की पांच अष्ट धातु के मूर्ति मंदिर की चोरी किवाड़ का ताला तोड़ कर कर लिया गया था. चोरी की घटना को हुए एक माह से अधिक हो गया परंतु पुलिस अभी खाली हाथ है. एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में दहशत का माहौल कायम है.
भवानीछापर बाजार में 80 हजार की लूट
सीवान. जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सीमावर्ती यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के भवानीछापर बाजार में अपराधियों ने एक दुकानदार से 80 हजार रुपये लूट लिया. सूचना पर पहुंची खामपार थाने की पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की परंतु उसे सफलता नहीं मिली. खामपार थाने की पुलिस ने नौतन पुलिस से सहयोग मांगा है.
मंगलवार की शाम छह बजे के जिले की सीमा पर स्थित भवानी छापर में दो बाइक पर सवार छह अपराधी मंगलवार की शाम बाजार में पहुंचे. इसके बाद बाजार स्थित एक अंग्रेजी शराब के दुकान के मुनीम से बदमाशों ने असलहा के बल पर 80 हजार रुपये लूट लिए. बिक्री का रुपया लूटकर भागते समय बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. इसके बाद नौतन थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गये. नौतन थाने की पुलिस भी अपराधियों की धर पकड़ में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें