12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 दिनों के बाद खत्म हुई डाकसेवकों की हड़ताल

बड़हरिया : 23 दिनों बाद डाक सेवकों की सभी मांगे पूरी हो जाने के बाद बुधवार को डाक कर्मियों की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गयी. केंद्र सरकार के सातवां वेतन आयोग की रिपोर्ट, कमलेश चंद्रा रिपोर्ट 56% डीए की मांग मानने के पश्चात डाककर्मियों ने अपने काम पर वापस लौट आने का निर्णय लिया. इस […]

बड़हरिया : 23 दिनों बाद डाक सेवकों की सभी मांगे पूरी हो जाने के बाद बुधवार को डाक कर्मियों की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गयी. केंद्र सरकार के सातवां वेतन आयोग की रिपोर्ट, कमलेश चंद्रा रिपोर्ट 56% डीए की मांग मानने के पश्चात डाककर्मियों ने अपने काम पर वापस लौट आने का निर्णय लिया. इस मौके पर सर्वजीत सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने हमारी सभी मांगें मांग ली. इसमें तीन लाख डाककर्मी व एक लाख 47 हजार डाकघर लाभान्वित हुए हैं. इधर 14 मई से पांच जून तक डाकघरों में डाक,

चिट्ठी का अंबार लग गया है. श्री सिंह ने बताया कि आर एम एस सीवान में दो ट्रक डाक व प्रधान डाक घर में एक ट्रक डाक एकत्रित हैं तो उप डाक घर बड़हरिया में बीस बोरा से ज्यादा डाक एकत्रित हो चुके हैं. बहरहाल, डाककर्मियों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया. मौके पर सर्वजीत सिंह, उपेंद्र मिश्र, अब्दुल समद, योगेंद्र सिंह, महेश यादव, शमशीर अहमद, हरिनारायण सिंह, अमला प्रसाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें