10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरहम-पट्टी करानी है तो बाहर से खरीदकर लाना होगा सामान

सीवान : सदर अस्पताल के आपात कक्ष में इलाज कराने आ रहे मरीजों के जख्मों का ड्रेसिंग बिना स्टरलाइजेशन कॉटन, बैंडेज, सूई तथा टांके लगाने वाले धागे का इस्तेमाल किया करीब तीन माह से किया जा रहा है. क्योंकि ये सारे सामान तीन माह खत्म है मगर अस्पताल प्रशासन इसे अभी तक उपलब्ध नहीं करा […]

सीवान : सदर अस्पताल के आपात कक्ष में इलाज कराने आ रहे मरीजों के जख्मों का ड्रेसिंग बिना स्टरलाइजेशन कॉटन, बैंडेज, सूई तथा टांके लगाने वाले धागे का इस्तेमाल किया करीब तीन माह से किया जा रहा है. क्योंकि ये सारे सामान तीन माह खत्म है मगर अस्पताल प्रशासन इसे अभी तक उपलब्ध नहीं करा सका है. सदर अस्पताल में अाने वाले मरीज बिना स्टरलाइजेशन के ड्रेसिंग कीट का इस्तेमाल किये जाने से मरीजों के जख्मों में इन्फेक्शन होने का खतरा अधिक रहता है. ड्रेसिंग करने वाले कर्मचारी अपनी सुरक्षा के लिए मरीजों जख्मों पर बैंडेज करने के लिए ग्लब्स तो मंगा लेते हैं.

लेकिन मरीजों के जख्मों के ड्रेसिंग में स्टरलाइजेशनकीट का इस्तेमाल हो इसका ध्यान नहीं रखते है. रविवार को छोड़ कर शेष दिनों में सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम साढ़े तीन बजे तक यहां पर विभिन्न विभागों से आये ड्रेसिंग कीट को स्टरलाइजेशन किया जाता है. सेंट्रल ऑटोक्लेव के कर्मचारी का कहना है कि आपात कक्ष के कर्मचारियों की जवाबदेही है कि वे ड्रेसिंग कीट को स्ट्रलाइजेशन के लिए यहां लाये तथा कुछ देर बाद स्टरलाइजेशनहो जाने पर उसे ले जाएं .

बाजार से खरीदकर लाना पड़ता है सारा सामान : सदर अस्पताल में किसी जख्म का ड्रेसिंग कराने आने वाले मरीजों को बाजार से बैंडेज व टांके देने के सामान को खरीद कर लाना पड़ता है. सदर अस्पताल प्रशासन ने सभी सामान कर्मचारियों को उपलब्ध कराया है. लेकिन ड्यूटी शुरू होने के पहले कर्मचारी ड्रेसिंग कीट को स्ट्रलाइज्ड कराकर नहीं रखते. इसमें कॉटन, बैंडेज तथा टांका देने के सामान के साथ जख्म के ड्रेसिंग में काम आने वाले इंस्ट्ररुमेंट भी रहते है. आपता कक्ष के कर्मचारी एक ही इंस्ट्ररुमेंट को बिना स्टरलाइजेशन किये सभी मरीजों में इस्तेमाल करते है. इससे मरीजों में इन्फेक्शन फैलने के साथ-साथ होने वाली खातरनाक बीमारियों से भी संक्रमित होने का खतारा बना रहता है.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
आप ने बहुत ही महत्वपूर्ण बात बताया है. मैं पता करता हूं कि ऐसा कितने दिनों से एवं क्यों किया जाता है. मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए ड्रेसिंग में स्टरलाइजेशन सामान का ही उपयोग करना है. जो कर्मचारी दोषी पाया जायेगा. उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
शिवचंद्र झा,सिविल सर्जन सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें