12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले जालसाजी कर खाते में मंगाये 26 लाख रुपये, और अब दे रहा धमकी

सीवान : नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गांव के एक पति-पत्नी सहित चार लोगों के खातों में जलसाज द्वारा तकरीबन 26 लाख रुपये मंगाने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी खाताधारकों को तब हुई, जब पुलिस ने मामले में उन्हें थाना बुलाया. थाना जाने पर इन्हें पता चला कि किसी ने इनके साथ […]

सीवान : नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ गांव के एक पति-पत्नी सहित चार लोगों के खातों में जलसाज द्वारा तकरीबन 26 लाख रुपये मंगाने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी खाताधारकों को तब हुई, जब पुलिस ने मामले में उन्हें थाना बुलाया. थाना जाने पर इन्हें पता चला कि किसी ने इनके साथ साइबर क्राइम किया है. इनके पासबुक को विश्वास में लेकर जालसाज ने पहले रख लिया था. बाद में जालसाज से पासबुक लेने और प्रिंट कराने पर पता चला कि अलग-अलग तिथि में राशि मंगायी गयी है. पीड़ितों ने इसकी मौखिक शिकायत वरीय अधिकारियों से की है. बता दें कि हंसुआ गांव निवासी छट्ठू सोनी कबाड़ी का काम करता था. वहीं उसके भाई विनोद सोनी कपड़ा व अर्जुन सोनी मजदूरी करते हैं. इनका संपर्क असांव थाना क्षेत्र के एक युवक से हो गया.

युवक ने कहा कि आप लोग किसी बैंक में खाता खुलवाते हैं तो करीब चार लाख रुपये का मैं इंश्योरेंस करा दूंगा, जिसके बाद इन लोगों ने महादेवा रोड़ के भारतीय स्टेट बैंक के शाखाओं में अलग-अलग खाते खुलवाये. इसी दौरान युवक ने पासबुक सहित अन्य कागजात भी अपने पास रख लिये और कहा कि आप लोगों के घर यह डाकघर के माध्यम से पहुंचेगा. इसके बाद ये लोग विश्वास कर घर चले गये. इस दौरान छट्ठू सोनी उनकी पत्नी सीमा देवी का महादेवा रोड़ व विनोद सोनी व अर्जुन सोनी का अस्पताल रोड़ में खाता खोला गया.

पीड़ित छट्ठू सोनी ने बताया कि जबसे इस तरह की सूचना मिली है तब से हमलोग काफी बेचैन हैं. जालसाज ने छट्ठू सोनी के खाते में 19 लाख 59 हजार, विनोद सोनी के खाते में 1 लाख 97 हजार, सीमा देवी के खाते में 95 हजार 600 और अर्जुन सोनी के खाते में 4 लाख 26 हजार 536 रुपया मंगवाये हैं. पीड़ितों का कहना है कि जालसाज ने हमलोगों को कहीं शिकायत नहीं करने की धमकी दे रहा है. इधर नौतन थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी कोई घटना मेरे संज्ञान में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें