10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्रा को जीप ने रौंदा, छात्र की मौत

गोपालगंज-सीवान हाईवे पर थावे थाने के पास हुई घटना हादसे के बाद सड़क पर एक-दूसरे का हाथ पकड़े गिरे दोनों स्टूडेंट्स मृत छात्र जीरादेई थाने का रहने वाला है जीरादेई/थावे : थावे थाने के पास मंगलवार की सुबह अनियंत्रित कमांडर जीप की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्र की मौत हो गयी, जबकि छात्रा […]

गोपालगंज-सीवान हाईवे पर थावे थाने के पास हुई घटना

हादसे के बाद सड़क पर एक-दूसरे का हाथ पकड़े गिरे दोनों स्टूडेंट्स
मृत छात्र जीरादेई थाने का रहने वाला है
जीरादेई/थावे : थावे थाने के पास मंगलवार की सुबह अनियंत्रित कमांडर जीप की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्र की मौत हो गयी, जबकि छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने स्थिति चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. मृत छात्र सीवान जिले के जीरादेई थाने के बढ़ेया गांव निवासी मनोज ओझा का पुत्र विशाल ओझा बताया गया. वहीं, घायल छात्रा निशु कुमारी भी इसी गांव की रहनेवाली है. पुलिस ने हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. परिजनों ने बताया कि दोनों स्कूटी से थावे मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आ रहे थे.
छात्र-छात्रा के साथ कॉलेज बैग और कॉपी-किताब भी साथ में पड़ी थी. थावे मंदिर के समीप थाना के पास पहुंचते ही सामने से आ रही कमांडर जीप ने टक्कर मार दी. टक्कर होते ही दोनों कमांडर जीप के अंदर जा फंसे. इससे छात्र-छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने विशाल ओझा को मृत घोषित कर दिया. विशाल के सिर पर गहरा जख्म था.
अधिक खून गिरने से हुई मौत : अधिक खून गिरने और ब्रेन हेमरेज होने के कारण विशाल की मौत होने की बात बतायी गयी. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. थावे थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हादसा दुखद है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
खून से लथपथ हो गया हाईवे : हादसा इतना दर्दनाक था कि एनएच 85 खून से लथपथ हो गया. हादसे के बाद कुछ देर तक दोनों सड़क पर ही बेहोश होकर पड़े रहे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्थिति देखकर एक पल के लिए खामोश हो गयी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां छात्र ने दम तोड़ दिया, जबकि छात्रा जीवन के लिए मौत से जूझ रही है. डॉक्टरों ने छात्रा की हालत अगले 24 घंटे तक चिंताजनक होने की बात बतायी है.
छह माह पहले रोड एक्सीडेंट में बड़े भाई की भी हो चुकी है मौत
तीन भाइयों में सबसे छोटा विशाल था. विशाल के सबसे बड़े भाई की मौत छह माह पहले मुफस्सिल थाने के भंटा पोखर गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्का मारने से हो गयी थी. अभी परिजन उस सदमा से उबरे नहीं थे कि एक बार फिर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. विशाल इंटरमीडिएट का छात्र था. जबकि उसका मंझला भाई ग्रेजुएशन का छात्र है.
आधार कार्ड से हुई दोनों की पहचान
हादसा जब हुआ तो पुलिस आनन-फानन में घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जैसे ही विशाल ओझा की मौत होने की बात बतायी. पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी. मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान हुई और परिजनों को इसकी सूचना दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें