12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा व्यवसायी गोलीकांड में टकला की तलाश

सीवान : नगर के फतेहपुर दुर्गा मंदिर रोड के दवा व्यवसायी को गोली मारने के मामले में खुलासे के बाद पुलिस को अब उस टकले की तलाश है जो घटना के समय सीसीटीवी फुटेज में कंधे पर बैग लिये और हाथ में हथियार लिये साफ-साफ दिख रहा है. साथ ही टकले द्वारा ही घटना में […]

सीवान : नगर के फतेहपुर दुर्गा मंदिर रोड के दवा व्यवसायी को गोली मारने के मामले में खुलासे के बाद पुलिस को अब उस टकले की तलाश है जो घटना के समय सीसीटीवी फुटेज में कंधे पर बैग लिये और हाथ में हथियार लिये साफ-साफ दिख रहा है. साथ ही टकले द्वारा ही घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कराने की बात अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस को बतायी गयी है. अजय ने अपने बयान में कहा है कि टकले ने ही सीवान पहुंचने पर उसे हथियार उपलब्ध कराया था.

उसी पिस्टल से उसने दवा दुकानदार अनिल यादव को गोली मारी थी. पुलिस टकले की पहचान में जुटी है. पुलिस चंदन के एक शार्गिद की तलाश कर रही है जो घटना को अंजाम देने में शामिल था. वह टकले के बारे में पूरी पहचान जानता है. पुलिस इसे दबोचने के प्रयास में लगी है. लेकिन उसके पकड़े जाने तक पहचान बताने से बच रही है. इसकी गिरफ्तारी से टकले के बारे में पूरी पहचान हो सकेगी. वैसे भी इस कांड की स्क्रिप्ट बक्सर जेल से लिखे जाने की बात सामने आते ही पुलिस मामले में फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है. इस घटना के सभी तार खोलना चाहती है ताकि कोई अपराधी बच नहीं पाये. साथ ही इस घटना में शामिल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके. 26 मार्च की देर शाम दवा व्यवसायी को लूट का प्रयास विफल होने के बाद गोली ठोंक दी गयी थी.

घटना के दूसरे दिन पुलिस ने पुरानी किले के शाहिद मियां को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था. इसमें छपरा बाल सुधार गृह में हत्या मामले में बंद रॉबिन चौहान, करण यादव व ऋषभ राज सहित महेश व तीन अज्ञात का नाम सामने आया था. पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी इस कांड में नये किरदार जुड़ गये. गोलीकांड में कुख्यात चंदन सिंह के शार्गिद अजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बक्सर जेल में बंद चंदन सिंह द्वारा ही हत्या की स्क्रिप्ट लिखने की बात सामने आयी. अजय सिंह 26 मार्च यानी घटना के दिन चंदन सिंह से बक्सर जेल में मिला था. वहां से चरपहिया वाहन से छपरा पहुंचे और वहां से अपने साथ रॉबिन, करण व ऋषभ को लेकर सीवान पहुंचे. फिर पहले से मौजूद वहां तीन से चार अपराधियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया.

मामले में अबतक छह लोगों का नाम सामने आया है. इसमें अजय व शाहिद मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर तीन बाल बंदी बाल सुधार गृह में हैं जिन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है. वहीं महेश, टकला व चंदन के एक शागिर्द की तलाश है. चंदन को भी मामले में रिमांड के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

टकला ने ही उपलब्ध कराया था हथियार
चंदन के एक शागिर्द की पुलिस को तलाश
उसकी गिरफ्तारी से होगी टकले की पूरी पहचान
बीडीओ पर जानलेवा हमला मामले में बहस आज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें