13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी ट्रांसफर में एनआईए ने की पूछताछ

सीवान : यूपी एटीएस की गिरफ्तारी और उसका तार लश्कर से जुड़ने के बाद सीवान में जांच करने पहुंची एनआईए टीम को कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी है. एनआईए ने अपने तीन दिन के जांच के दौरान सीवान में अलग-अलग जगहों पर जांच की एनआईए टीम के एक ट्रेवल एजेंसी दुकानदार से दो दिनों तक […]

सीवान : यूपी एटीएस की गिरफ्तारी और उसका तार लश्कर से जुड़ने के बाद सीवान में जांच करने पहुंची एनआईए टीम को कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी है. एनआईए ने अपने तीन दिन के जांच के दौरान सीवान में अलग-अलग जगहों पर जांच की एनआईए टीम के एक ट्रेवल एजेंसी दुकानदार से दो दिनों तक करीब छह घंटे लंबी पूछताछ की है.

जिसमें एनआईए को अहम सुराग हाथ लगा है. एनआईए टीम ने तीन दिनों के जांच के बाद जिले से लौट गयी है. लेकिन ऐसी संभावना है कि शीघ्र ही कुछ दुकानदार को एनआईए मुख्यालय दिल्ली तलब किया जा सकता है. यह दुकान शहर के एक प्रसिद्ध सिनेमा हॉल कॉम्प्लेक्स में है. मनी ट्रांसफर दुकानदार ने एनआईए को बताया कि मनी ट्रांसफर के कंपनी ने उससे जबरन मनी ट्रांसफर कराया है. दुकानदार के कहने के बाद यह कंपनी जांच के दायरे में है.
टीम ने सीवान कार्यालय पहुंच कर इस कंपनी के रिकॉर्ड और कागजातों की जांच की साथ ही इस कंपनी के प्रबंधक से पूछताछ की. एनआईए के डीएसपी के नेतृत्व में यह टीम सीवान पहुंची और यहां कैंप कर रविवार की सुबह तक अपनी जांच जारी रखी. सबसे पहले एनआईए की टीम शुक्रवार को एसपी नवीन चंद्र झा से मिली थी. जिसके बाद अपनी उपस्थिति और जांच की बात बतायी. टीम टेरर फंडिंग व एनआईए के तार तलाशने सीवान पहुंची थी.
जांच के सिलसिले में एनआईए की टीम ने शहर के दर्जनों ट्रैवल्स एजेंसियों को जांच कर खंगाला. वहां से कुछ आवश्यक कागजात प्राप्त किया. साथ ही वहां लगे सिस्टम और हार्ड डिस्क को खंगाला. संचालकों से बातचीत कर जानकारी ली. वहीं बैंक सहित अन्य स्टेटमेंट को भी खंगालने की बात सामने आ रही है. हवाला कारोबार से जुड़े रहे पुराने कारोबारी भी एनआईए की रडार पर है. टीम ने शहर के दो प्रसिद्ध ट्रांसफर एजेंसी में पहुंच कर भी जांच की सूचना है. टीम ने यहां से क्षेत्रवार डाटा जुटा रही है. साथ ही टॉप हंड्रेड की सूची बनायी है. जिसके नाम से सबसे ज्यादा पैसे आया है.
साथ ही टीम द्वारा यह सूची भी बनायी गयी है कि किस क्षेत्र से सीवान के किस क्षेत्र विशेष में सबसे ज्यादा पैसा आया है. तीन दिनों तक जिले में एनआईए टीम की जांच से ट्रेवल एजेंसी कारोबारियों व पहले हवाला के कारोबार से जुड़े रहे लोगों में खासा हड़कंप देखा जा रहा है. एक ट्रेवल एजेंसी के खुलासे के बाद और उसे दिल्ली तलब किये जाने के बाद से ट्रेवल एजेंसी सहित मनी ट्रांसफर से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप देखा जा रहा है. एनआईए द्वारा उक्त दुकानदार से लिखित रूप से जानकारियों के साथ कागजात व कंप्यूटर हार्ड डिस्क साथ ले जाया गया है. मनी ट्रांसफर
से जुड़े अन्य कारोबारियों और इसमें पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों की भी जानकारी एनआईए के
हाथ लगी है.
पिछले दिनों गोपालगंज में आतंकी धनू राजा उर्फ बेदार बख्त की गिरफ्तारी के बाद ही एनआईए टीम सीवान आयी. इससे जुड़े तार की तलाश की थी. एनआईए ने शहर के कई होटलों, कई क्षेत्रों में जांच की थी. इस बार भी टेरर फंडिंग का तार गोपालगंज से जुड़ने के बाद एनआईए की जांच में सीवान भी टारगेट रहा है. इस बार की जांच में एनआईए के हाथ कुछ अहम सुराग हाथ लगने की बात सामने आ रही है. इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाएं जा रहे है.
पूछताछ के लिए दिल्ली तलब कर सकती है टीम
एनआईए को मिली अहम जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें