बड़हरिया : बाजार के जामो रोड सेंट्रल बैंक परिसर से लोगों ने बाइक चोर को बाइक की चोरी करते पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साये लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी. चोर के पास से मास्टर चाबी बरामद होते ही लोगों का गुस्सा उबाल मारने लगा. उसके बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया. चोर को तरवारा रोड में मठिया पर ले जाकर बिजली के पोल में बांध दिया. बाद में लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से बताया कि चोर से पूछताछ की जा रही है.
हालांकि बाइक चोर अपना नाम व पता बताने से इन्कार कर रहा है. विदित हो कि हबीबपुर का जिकरुल्लाह अपने दोस्तों के साथ अपनी बाइक बैंक में किसी काम से आया था. जैसे ही वह बैंक में गया, पहले से घात लगाये चोर ने मास्टर चाबी से बाइक को खोल कर भागना चाहा. लेकिन लोगों ने उसे पकड़ पिटाई शुरू कर दी. घटना की खबर को पाते ही एसआई राजेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में ले लिया.