10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग के दल पर पथराव स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त, तीन घायल

पथराव में विभाग की स्कॉर्पियों गाड़ी हुई पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मुफस्सिल थाने के बघड़ा गांव में गुरुवार 11 बजे रात को हुई घटना सीवान : मुफस्सिल थाने के बघड़ा गांव में गुरुवार की रात करीब 11 बजे छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया ने हमला बोल पथराव करवा दिया. पथराव […]

पथराव में विभाग की स्कॉर्पियों गाड़ी हुई पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

मुफस्सिल थाने के बघड़ा गांव में गुरुवार 11 बजे रात को हुई घटना
सीवान : मुफस्सिल थाने के बघड़ा गांव में गुरुवार की रात करीब 11 बजे छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया ने हमला बोल पथराव करवा दिया. पथराव में जमादार देवेंद्र कुमार, होम गार्ड का सिपाही वैद्यनाथ प्रसाद, वीरकुंवर प्रसाद तथा स्कॉर्पियों का चालाक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्तियों को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. घायल सिपाहियों ने बताया कि हमलोगों को घेर कर लोगों ने इतना अधिक पथराव किया कि हमलोगों ने किसी तरह जाने बचाकर वहां से भाग निकले. पदाधिकारी तथा होम गार्ड के जवानों के भागने के बाद लोगों ने पथराव कर स्कॉर्पियों गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. जमादार देवेंद्र कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक द्वारा सूचना दी गयी की शराब से लदी एक ट्रक बघड़ा गांव की तरफ जा रहा है.
इसी सूचना पर दो गाड़ियों से उत्पाद विभाग का छापेमारी दल पीछा करने लगा. आगे स्कॉर्पियों पर जमादार दो सिपाही तथा गाड़ी का चालक था. पीछे की गाड़ी पर काफी दूरी पर सैफ के जवान थे. छापेमारी दल जब बघड़ा गांव में ट्रक का पीछा करते हुए पहुंचा तो शराब माफियाओं ने आगे पिकअप वैन लगाकर छापेमारी दल का रास्ता अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद गाड़ी पर पथराव शुरू हो गया. हमले की सूचना मिलते ही सैप के जवानों ने गाड़ी को रोक लिया. इसके बाद किसी तरह जमादार, सिपाही व चालक जान बचाकर भागे. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि हमले में दो होम गार्ड के सिपाही एवं जमादार घायल हुए है. उन्होंने बताया कि हमला कराने वाले शराब माफिया की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि जमादार देवेंद्र कुमार की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के लिए मुफस्सिल थाने को भेज दिया गया है. उन्होंने इस बात से साफ इन्कार किया कि क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियों गाड़ी उत्पाद विभाग के इस्पेंटर कृष्णा कुमार की है. उन्होंने बताया कि विभाग ने उक्त स्कॉर्पियों को भाड़े पर रखा है. उसकी मालकिन पटना की कोई महिला है. एफआईआर दर्ज होने में विलंब के संबंध में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें