सीवान : जिले के रघुनाथुपर प्रखंड के केरला पब्लिक स्कूल के एक दस वर्षीय छात्र की अल्बेंडाजोल की गोली खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे दिखाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा आपात सेवा को ठप धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था. किसी तरह लड़के के माता-पिता टीकाकरण पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे तब बच्चे का इलाज किया गया.
BREAKING NEWS
अल्बेंडाजोल की गोली खाने से छात्र की तबीयत हुई खराब
सीवान : जिले के रघुनाथुपर प्रखंड के केरला पब्लिक स्कूल के एक दस वर्षीय छात्र की अल्बेंडाजोल की गोली खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे दिखाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा आपात सेवा को ठप धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था. किसी तरह लड़के के माता-पिता टीकाकरण पदाधिकारी के […]
रघुनाथपुर निवासी गुड्डू प्रसाद ने बताया कि उसके पुत्र पियूष को स्कूल में तीन दिनों पहले एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गयी थी. गोली खाने के बाद उसके शरीर में खुजली, बुखार एवं उल्टी हो रही है. जब ठीक नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने सदर अस्पताल में दिखाने की सलाह दी. नोडल ऑफसर डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि बच्चे को पहले से पीलिया की शिकायत है.
इसकी जानकारी नहीं होने से उसको दवा खिला दिया है. डॉक्टर से बच्चे को दिखाया गया है. पीलिया की जांच आने के बाद कुछ कहा जा सकता है की आखिर समस्या क्या है. उन्होंने कहा कि अल्बेंडाजोल की गोली खाने से उसे परेशानी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement