महाराजगंज : सोमवार को तिरहुत आईजी सुनील कुमार से पीड़ित दो महिलाओं ने महाराजगंज के दारोगा के खिलाफ शिकायत की. उनका आरोप था कि महाराजगंज थानाध्यक्ष हत्या के मामले में केस से नाम हटाने के लिए पांच लाख रुपये की डिमांड किये है. इसकी शिकायत वह पूर्व में भी एसपी से कर चुकी है. इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
इधर आइजी ने पत्र लेकर महिला को आश्वस्त किया कि एसपी को निर्देश दिया गया है कार्रवाई जरूर की जायेगी. मालूम हो कि महाराजगंज थाना कांड संख्या 181/017 को ले शहर के सिहौंत निवासी संत जायसवाल की पत्नी अनिता व बहन अफ्सरा कुमारी सीवान में आईजी के पहुंचने की सूचना पर मिलने पहुंची. उन्होंने आईजी से सौरभ हत्याकांड के आरोपित संत को निर्दोष बता रही थी. उनका कहना था कि थाना क्षेत्र में छह अक्तूबर को ओवरसियर मोड़ पर सौरभ कुमार नामक युवक की चाकू मार हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद थाने में कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
महिला के पति संत पर भी मामला दर्ज हुआ था. संत की पत्नी अनिता जायसवाल के माने तो जिस दिन चाकू मार कर युवक की हत्या की गयी थी, उस दिन पति संत महाराजगंज में नहीं थे. अपने कारोबार के लिए गोपालगंज चले गये थे. थाना प्रभारी के द्वारा लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. संत के घर समेत दुकान पर कुर्की की कार्रवाई भी की गयी थी. इसी बीच स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा घर पर जाकर केस से नाम हटाने के नाम पर महिला अनिता जायसवाल से पांच लाख रुपये की मांग की गयी. आइजी से मिलने पहुंची महिला अनिता ने महाराजगंज थानाध्यक्ष अरुण मंडल पर केश से नाम हटाने के नाम पर पांच लाख रुपये घुस मांगने का आरोप लगा दिया. उसके आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों के होश उड़ गये. आईजी ने महिला को आश्वस्त करते हुए एसपी से मिलने की बात कही. इस पर महिला ने कहा कि पूर्व में एसपी से इस बात की जानकारी देने की बात कही. इस पर आइजी ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इस पर महिला ने विशेष टीम गठित कर जांच कराने की बात कही. इधर महिला की शिकायत के बाद पुलिस महकमें में खलबली