जिला केंद्रीय सहकारी बैंक चुनाव. आज होगी नाम वापसी, मतदान 18 को
Advertisement
जांच में सभी 26 नामांकन पत्र मिले वैध
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक चुनाव. आज होगी नाम वापसी, मतदान 18 को सीवान : मंगलवार को जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चुनाव को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय पर नामांकन पत्रों की जांच सदर एसडीओ अमन समीर के देखरेख में की गयी. इस दौरान सभी लोगों का नामांकन सही पाया गया. अब बुधवार को नामांकन वापस […]
सीवान : मंगलवार को जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चुनाव को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय पर नामांकन पत्रों की जांच सदर एसडीओ अमन समीर के देखरेख में की गयी. इस दौरान सभी लोगों का नामांकन सही पाया गया. अब बुधवार को नामांकन वापस लेने का तिथि है.
मालूम हो कि सोमवार को नौ पदों के लिए हुए नामांकन दाखिल के दौरान 26 लोगों ने अलग-अलग पदों पर नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए 05, उपाध्यक्ष पद के लिए 05 सहित अन्य पदों पर 26 लोगों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कराया था. इस बार के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष सह भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व बरहन पैक्स अध्यक्ष रामायण चौधरी समेत पांच लोगों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है.
निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमन समीर ने बताया कि नामांकन पत्रों के दौरान सभी लोगों का नामांकन पत्र सही मिला है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के एक पद के लिए हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर गांव निवासी मनोज कुमार सिंह, सदर प्रखंड के बरहन गांव निवासी रामायण चौधरी, प्रतापपुर के मनोज कुमार सिंह, जीरादेई के त्रिभुवन पाठक, रढ़िया के उमेश राय ने नामांकन दाखिल किया है.
वहीं उपाध्यक्ष के एक पद के लिए सदर प्रखंड के टड़वां गांव के रेयासत नवाज खां, रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव निवासी नागेंद्र मिश्र, दरौली के राजकिशोर सिंह, पचरुखी प्रखंड के उखई गांव निवासी अनिल कुमार सिंह, रढ़िया के उमेश राय, निदेशक दो पद एक महिला एवं एक सामान्य के लिए नौतन प्रखंड के नारायणपुर के अजय कुमार तिवारी, मैरवा के छोटका मांझा की
रेखा देवी, महाराजगंज प्रखंड के कसदेवरा बंगरा के सेम्पी
सिंह, निदेशक अनु.जा./अनु.ज.जा. दो पद. एक पद महिला एक अनु.जा./अनु.जा. बसंतपुर के कशुनपुरा के राजकुमार मांझी, राजकुमार मांझी, निदेशक अतिपिछड़ा वर्ग एक पद
के लिए रघुनाथपुर प्रखंड के मोतीचक के शिवशंकर प्रसाद, दरौंदा प्रखंड के बैदापुर के जब्बार हुसैन, निदेशक पिछड़ा वर्ग एक पद के लिए बसंतपुर प्रखंड के बगहां के प्रेमशंकर कुमार राय, हुसैनगंज के प्रतापपुर के टिकरी नंदकिशोर यादव, नंदकिशोर
यादव, निदेशक प्रोफेशनल कोटि दो पद एक पिछड़ा वर्ग एवं एक पद सामान्य के लिए बरहनी के भटवलिया के संजय कुमार यादव, निदेशक सामान्य कोटि एक पद के लिए मोहम्मद तौहीद अंसारी, मोसर्रफ अली, निदेशक दो पद एक समान्य एवं एक प्रोफेशनल सामान्य के लिए लक्ष्मीपुर आंदर रोड़ के राजकुमार सिंह, गुठनी के ग्यासपुर के रामायण मांझी ने नामांकन दाखिल किया है. इन सभी का नामांकन पत्र सही
है. बुधवार को नामांकन वापस लिया जा सकता है.
सोमवार को नौ पदों के लिए हुआ था नामांकन
आज है नामांकन वापस लेने की अंतिम ितथि
चुनाव कार्यक्रम
नाम वापसी – 10 जनवरी, 2018 ( दिन में 11 बजे से )
मतदान – 18 जनवरी, 2018 ( सुबह सात बजे से तीन बजे तक)
मतगणना – 18 जनवरी, 2018 को मतदान के तुरंत बाद से.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement