12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंद बंदियों के बीच बांटे गये गर्म वस्त्र

सीवान : जरूरतमंद बंदियों के ठिठुरन व ठंड से बचाव के लिए मंगलवार को बंदियों के बीच कारा में गर्म वस्त्र का वितरण किया गया. वस्त्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ काराधीक्षक राकेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि सुख-दुख एवं आवश्यकता पड़ने पर एक-दूसरे की मदद करना हमारे राष्ट्र की गौरवशाली परंपरा रही है . […]

सीवान : जरूरतमंद बंदियों के ठिठुरन व ठंड से बचाव के लिए मंगलवार को बंदियों के बीच कारा में गर्म वस्त्र का वितरण किया गया. वस्त्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ काराधीक्षक राकेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि सुख-दुख एवं आवश्यकता पड़ने पर एक-दूसरे की मदद करना हमारे राष्ट्र की गौरवशाली परंपरा रही है .

उन्होंने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति व संस्थान को आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों की मदद करना सामाजिक व नैतिक दायित्व है. परफेक्ट विजन के सचिव मनोज मिश्र ने कहा कि संगठन 2012 से ही कैदियों के कल्याण व उनके समग्र उत्थान के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य कर रहा है.

उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह कारा से उन्हें सूचना मिली थी कि कम आयु वर्ग के कुछ पुरुष व महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे शिशुओं के पास फिलवक्त चल रही शीतलहर से बचाव के लिए समुचित गर्म वस्त्र नहीं हैं . लिहाजा, वे ठंड से ठिठुर रहें हैं. संस्था द्वारा नगर के कुछ व्यवसायियों से संपर्क कर स्वेच्छा से गर्म वस्त्र डोनेट करने का आग्रह किया गया.

मारवाड़ी समिति के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता आनंद मित्तल ने बताया कि कारा प्रशासन व परफेक्ट विजन द्वारा चिह्नित लगभग डेढ़ सौ महिला-पुरुष बंदियों के बीच कंबल, साड़ी व अन्य अपेक्षित वस्त्रों का वितरण किया गया. इस अवसर पर मारवाड़ी समिति की सचिव संगीता देवी, अध्यक्ष बंटी रूंगटा , शंकर पंसारी, ज्योति रूंगटा, मिताली कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता आयुष कुमार दुबे, उप काराधीक्षक संतोष पाठक सहित दर्जनों काराकर्मी उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें