19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्ड ऑफ ऑनर के माध्यम से साथी को दी अंतिम विदाई

सीवान/हुसैनगंज : सीवान जेल में अपनी ड्यूटी पर जाने के दौरान अपराधियों की गोली का शिकार बने होमगार्ड जवान वशींद्रदत नाथ पांडे को होमगार्ड कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीएम महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार शाह के साथ सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा होमगार्ड के जिला समादेष्टा रितेश पांडे सहित अन्य अधिकारियों ने […]

सीवान/हुसैनगंज : सीवान जेल में अपनी ड्यूटी पर जाने के दौरान अपराधियों की गोली का शिकार बने होमगार्ड जवान वशींद्रदत नाथ पांडे को होमगार्ड कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीएम महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार शाह के साथ सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा होमगार्ड के जिला समादेष्टा रितेश पांडे सहित अन्य अधिकारियों ने होमगार्ड जवान को श्रद्धा समन अर्पित किया. इस दौरान मृत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. होमगार्ड कार्यालय का झंडा झुका दिया गया.

साथ ही शोक के समय में बंदूक उल्टा कर जवान को सम्मान दिया गया. इससे पहले बुधवार को करीब 10 बजे होमगार्ड जवान का पार्थिव शरीर होमगार्ड कार्यालय पहुंचा. वहां होमगार्ड जवानों के साथ ही परिजन सहित अन्य लोगों का जमावड़ा लग गया. सम्मान के बाद जवान का पार्थिव शरीर पुलिस वाहन से स्कॉट टीम के साथ उनके गांव हुसैनगंज के मड़कन पहुंचा.
होमगार्ड कार्यालय से लेकर गांव तक मातम: होमगार्ड जवान को सलामी के दौरान समादेष्टा कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान वहां पहुंचे मृत जवान की पत्नी व पुत्र-पुत्रियों का रो कर बुरा हाल था. उनकी स्थिति देखकर वहां का माहौल गमगीन था साथ ही होमगार्ड जवान भी अपनी साथ को याद कर उनकी आंखें भर जा रही थीं.
कार्यालय परिसर में ही पुलिस जवान की पत्नी कलावती देवी और उनकी बेटी अमृता की हालत देख कर सभी का कलेजा फटा जा रहा था. मृतक के दोनों बेटे भी लगातार रो रहे थे. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद जवान का शव जैसे ही उनके गांव पहुंचा. मृतक के वृद्ध पिता शिव शंकर पांडे अपने बेटे से
लिपट कर रो रहे थे. साथ ही वहां मौजूद अन्य परिजन भी लगातार रो रहे थे. वहां पहुंचे लोग वशींद्रदत पांडे की सरल व मृदुभाषी होने की चर्चा कर रहे थे उनका कहना था कि आखिर इस भले इंसान की हत्या क्यों कर दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें