13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में एमडीएम जांच को पहुंची टीम

हसनपुरा/सिसवन : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एमडीएम को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रभात खबर ने एक माह से अभियान चला रखा है. एमडीएम पड़ताल के नाम से चलाये जारहे प्रभात खबर के अभियान का असर विद्यालयों के साथ-साथ एमडीएम विभाग पर भी देखने को मिल रहा है. प्रभात खबर की पड़ताल में एमडीएम में मिली […]

हसनपुरा/सिसवन : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एमडीएम को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रभात खबर ने एक माह से अभियान चला रखा है. एमडीएम पड़ताल के नाम से चलाये जारहे प्रभात खबर के अभियान का असर विद्यालयों के साथ-साथ एमडीएम विभाग पर भी देखने को मिल रहा है.
प्रभात खबर की पड़ताल में एमडीएम में मिली रहीं अनियमितताओं व कमियों को देख डीएम महेंद्र कुमार के निर्देश पर एमडीएम डीपीओ संघमित्रा वर्मा ने एक टीम गठित कर जांच का आदेश दिया. इधर, डीपीओ द्वारा गठित टीम ने बुधवार को हसनपुरा मुख्यालय पहुंच दर्जनों विद्यालयों में बन रहे एमडीएम का हाल जाना.
टीम ने हसनपुरा प्रखंड के अरंडा पंचायत के क्रमश: चार विद्यालयों यथा प्राथमिक विद्यालय मलाहीडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय (हिंदी) अरंडा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब अरंडा तथा नवसृजित प्रावि छोटका टड़ीला का एमडीएम आदि की जांच की. जांच के उपरांत उक्त तीनों विद्यालयों में एमडीएम बन रहा था. जबकि छोटका टड़ीला स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम नहीं बन रहा था.
हेडमास्टर भी बिना सूचना के गायब थीं. टीम ने स्कूली बच्चों व रसोइया आदि से पूछताछ कर विद्यालय की व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली. बच्चों ने टीम को बताया कि यहां एमडीएम हमेशा नहीं बनता है.
शुक्रवार को अंडा और फल भी एचएम द्वारा नहीं दिया जाता है. गठित टीम ने बताया कि विद्यालय की अनियमितता के खिलाफ अग्रेत्तर कार्रवाई को विभाग को लिखा जायेगा. इसके बाद टीम ने सिसवन के आधा दर्जन पंचायतों में एमडीएम योजना की गहन जांच की. अधिकारियों की टीम ने चैनपुर, मुबारकपुर, बखरी, सिसवां कला, भीखपुर, बघौना, भागर आदि पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों की एमडीएम योजना की जांच की.
इस दरम्यान अधिकारियों की टीम ने बुनियादी विद्यालय सरहरा में एमडीएम की बेहतर व्यवस्था देख शिक्षकों को धन्यवाद दिया. वहीं कई विद्यालयों में अनियमितता को ले शिक्षकों को चेताया व बेहतर बनाने की कई निर्देश दिये. वहीं अधिकारियों ने बताया कि जिन विद्यालयों में शिकायत मिली है, वहां के विद्यालय प्रभारियों से शो-कॉज किया जायेगा. टीम का नेतृत्व एमडीएम प्रभारी शमशुद्दीन अाजाद ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें