दुस्साहस. मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर मोड़ की है घटना, एक लुटेरा धराया
Advertisement
दुकान लूटने में असफल होने पर की फायरिंग
दुस्साहस. मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर मोड़ की है घटना, एक लुटेरा धराया जीरादेई/मैरवा : थाना क्षेत्र के विजयीपुर बाजार में स्वर्ण-आभूषण की दुकान लूटने की नीयत से आये तीन लुटेरों में से ग्रामीणों ने एक को दौड़ा कर असलहे के साथ पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया. […]
जीरादेई/मैरवा : थाना क्षेत्र के विजयीपुर बाजार में स्वर्ण-आभूषण की दुकान लूटने की नीयत से आये तीन लुटेरों में से ग्रामीणों ने एक को दौड़ा कर असलहे के साथ पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया. वहीं, अन्य दो लुटेरे फायर झोंकते हुए भागने में सफल रहे. घटना सोमवार की देर रात की बतायी जाती है.
बताया जाता है कि विजयीपुर मोड़ पर लवकेश सोनी के आभूषण की दुकान हर दिन की तरह सोमवार की शाम बंद हो गयी. लवकेश सोनी दुकान बंद करने के बाद करछुई स्थित अपने आवास पर चले गये. अहले सुबह तीन बजे के करीब वह टहलने के लिए निकले, तो देखा कि तीन लोग उनकी दुकान के सामने खड़े रहे. वे लोग दुकान का ताला तोड़ने के साथ ही शटर काट रहे हैं. यह देख लवकेश शोर मचाने लगे. इधर लवकेश की आवाज सुन लुटेरों ने दो फायर झोंक दिया. निशाना चूकने से लवकेश बाल-बाल बच गये. गोली व चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोगों की नींद खुल गयी. शोर गुल सुन कर ग्रामीण मौके पहुंचे. ग्रामीणों को आता देख लुटेरे बदमाश भागने लगे. यह देख हिम्मत जुटा ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया.
इसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी और सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार लुटेरा सीवान नगर थाने के मखदुम सराय निवासी उस्मान अली का पुत्र एहसान अली है. पुलिस उससे पूछताछ कर फरार दो साथियों के बारे में पड़ताल कर रही है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मौके पर बदमाश को पिस्टल व अन्य सामान के साथ पकड़ा गया है, जिसे जेल भेजा जायेगा. वहीं, उसके साथियों की भी शिनाख्त कर ली जायेगी. उन्होंने बदमाश द्वारा फायरिंग करने की भी बात स्वीकार की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement