12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज सब स्टेशन में बिजली की कटौती दो जनवरी तक होगी

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गोरेयाकोठी से ली जा रही बिजली सीवान/महाराजगंज : महाराजगंज सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य को लेकर दो जनवरी तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कटौती जारी रहेगी. मेंटेनेंस का काम गत तीन दिसंबर से जारी है. इधर, बिजली कटौती को लेकर […]

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गोरेयाकोठी से ली जा रही बिजली

सीवान/महाराजगंज : महाराजगंज सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य को लेकर दो जनवरी तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कटौती जारी रहेगी. मेंटेनेंस का काम गत तीन दिसंबर से जारी है. इधर, बिजली कटौती को लेकर क्षेत्र के लोगों को एक महीने तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि विभागीय स्तर पर बिजली की आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. परंतु लोड को देखते हुए वह नाकाफी साबित हो रही है. इस सब स्टेशन को 12 से 14 मेगावाट बिजली की जरूरत है.
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजगंज सब स्टेशन व इसमें सीवान ग्रिड से जाने वाली मेन लाइन में लगे तार सहित अन्य उपकरण काफी पुराने हो चुके हैं. इससे विभागीय स्तर पर काफी अवरोध उत्पन्न हो रहा है. इससे सुचारु बिजली आपूर्ति करने में विभाग को काफी परेशानी हो रही है. सहायक विद्युत अभियंता साजिद हुसैन ने बताया कि री-कंडक्टिंग के लिए दो जनवरी तक दिन में सुबह आठ से पांच बजे तक बिजली की कटौती की जा रही है.
इस दौरान हाईटेंशन के लगे पुराने तारों सहित इंसुलेटर, ब्रेकेट व क्लैंप आदि को बदला जायेगा. इतना ही नहीं यदि दो पोल के बीच की दूरी ज्यादा होगी, तो इस दरम्यान पोल भी गाड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि रीकंडक्टिंग के बाद सुचारु बिजली आपूर्ति में सहायता मिलेगी. साथ ही ब्रेकडाऊन भी कम होगा. सहायक विद्युत अभियंता साजिद हुसैन ने बताया कि इस दौरान उपभोक्ताओं को गोरेयाकोठी से वैकल्पिक तौर पर बिजली आपूर्ति क्षेत्रों में कराने की व्यवस्था की गई है. हालांकि विभाग की बातों पर गौर करे तो वहां से भी जरूरत के हिसाब से बिजली नहीं मिल पा रही है.
महाराजगंज सब स्टेशन को 12 से 14 मेगावाट बिजली की जरूरत है. गोरेयाकोठी से 6 से 6.5 मेगावाट बिजली मिल रही है. इससे जरूरत के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली मिलने में असुविधा हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें