मैरवा : थाना क्षेत्र के मैदनिया पुल के समीप इंडिगो कार में 1105 बोतल शराब के साथ पकड़ा गया एक युवक गुरुवार की सुबह आठ बजे पुलिस कस्टडी से भाग गया. धंधेबाज के फरार होने की सूचना पर थाना परिसर के पुलिस बल में खलबली मच गयी. जो जैसे था, उसी हाल में उसके पीछे दौड़ पड़ा. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से उसे पुन: पकड़ लिया. बुधवार को मैदनिया पुल के समीप गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस को एक इंडिगो कार से ले जायी जा रही शराब की खेप मिली थी.
इसमें 1105 बोतल अंग्रेजी शराब थी. इस मामले में ड्राइवर व एक धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ लिया था. पकड़े गये धंधेबाजों में सीमावर्ती बनकटा थाने कि रतसिया निवासी विनय कुमार कुशवाहा व आदित्य पासवान बताये जा रहे थे. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने हाजत में बंद कर दिया. गुरुवार की सुबह शौच कराने गये चौकीदार को चकमा देकर विनय कुमार कुशवाहा थाना परिसर से फरार हो गया. चौकीदार की आवाज पर थाना परिसर के सभी पुलिस बल व अधिकारी जिस हालत में थे, उसी हालत में उसके पीछे भागे. शराब का धंधेबाज आगे-आगे और पुलिस पीछे-पीछे़ इस दृश्य को देख लोगों ने यही समझा कि चोर है.
अन्य लोगों ने भी पुलिस का साथ देते हुए बाजार के एक घर में जाकर छिपे धंधेबाज को पकड़ा और पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि शौच के बहाने गये उक्त धंधेबाज ने चौकीदार को चकमा देकर भागने की कोशिश की थी. उसे पकड़ लिया गया है. पुलिस कस्टडी से भागने का मामला भी उस पर बनता है. दोनों को जेल भेजा जायेगा.