12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजारों में रही पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़

दोपहर से लेकर देर शाम तक खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे थे लोग सीवान : लोक अास्था के महापर्व छठ को लेकर मंगलवार को बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए दोपहर से ही भीड़ पहुंचने लगी. यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा, जहां लोगों ने पूजन सामग्री की खरीदारी जमकर […]

दोपहर से लेकर देर शाम तक खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे थे लोग

सीवान : लोक अास्था के महापर्व छठ को लेकर मंगलवार को बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए दोपहर से ही भीड़ पहुंचने लगी. यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा, जहां लोगों ने पूजन सामग्री की खरीदारी जमकर की. इस दौरान सब्जी मंडी, थाना रोड, श्रद्धानंद बाजार, नया बाजार, जेपी चौक, श्रीनगर, कचहरी रोड, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर फुटपाथ पर दुकान सजी थी. ग्राहकों की भीड़ बाजार में इतनी थी कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था.
इससे कई बार जाम की स्थिति बनी रही. देर रात तक बाजारों में लाखों का कारोबार हुआ है. हर कोई बाजार में पहुंचने के बाद पहले पूजा के सामान का दाम पूछ रहा था. उसके बाद खरीदारी में जुट रहे थे. हर कोई सूप, दउरा, अदरक, मूली, ईख, नारियल, नारंगी, केला सहित अन्य सामान की खरीदारी कर रहा था. थाना रोड हो या सब्जी मंडी हर जगह केवल छठ पूजा के लिए लोग सामान की खरीदारी करते नजर आ रहे थे. बाजार में सूप जहां 40 रुपये बिक रहा था,
वहीं दउरा 80 से लेकर 400 रुपये तक बिक रहा था. वही गुड़ 50 रुपये किलो व कद्दू 60 किलो तक बिका. कोसी भरने के लिए ईख प्रति पीस 15 से 20 रुपये तक बिका. वहीं साड़ी सहित अन्य कपड़ों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिन भर दिखी. हर कोई छठ पूजा को लेकर नये-नये कपड़े की खरीदारी कर रहा था. सबसे अधिक सूती कपड़े की बिक्री हो रहा था. कोसी भरने के लिए गमछे का भी मांग बढ़ गयी थी.
सिसवन में क्षतिग्रस्त घाटों की हुई मरम्मत
जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाली सरयू नदी के शिवालय घाट बाढ़ आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. इसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा क्षतिग्रस्त घाट की मरम्मत जेसीबी लगा कर करायी गयी, ताकि पर्व करने वाले व्रतियों को छठ के दिन किसी तरह की परेशानी नहीं हो सकी. सदर एसडीओ श्याम बिहारी मीना ने बताया कि सूचना मिली कि घाट क्षतिग्रस्त हो गया है. उसके बाद इसकी मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया. इसके अलावा दाहा नदी स्थित नदी तट की बांस से घेराबंदी का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर बिंदु पर नजर रखी गयी है.
लोगों ने की छठ घाटों की साफ-सफाई
छठ पर्व को लेकर साफ-सफाई का कार्य छठ घाटों पर अंतिम चरण में चल रहा है. बसंतपुर में दूसरे दिन सरेया श्रीकांत पंचायत के मुखिया नजीर अंसारी की देखरेख में घाटों की सफाई हुई. वहीं भगवानपुर हाट के जिला पर्षद सदस्य सुशील कुमार डब्ल्यू ने भी छठ घाटों का दौरा कर साफ-सफाई कार्य का जायजा रउआ रामपुर गांव में लिया.
युवा महा संगठन के द्वारा जीरादेई प्रखंड के तितरा स्थित राजेंद्र सरोवर के छठ घाट का निरीक्षण किया गया. इसमें काफी ज्यादा संख्या में लोग सम्मिलित हुए. संगठन के अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि तमाम छठव्रती माताओं और बहनों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिए हमारे इस संगठन के हर एक कार्यकर्ता जीरादेई के प्रत्येक छठ घाट पर उपस्थित रहेंगे. इससे कि छठ व्रतियों को मौके पर हर संभव मदद की जा सके. मौके पर सुरेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, विनोद यादव, पंकज सिंह, विनय, विशाल, तारकेश्वर मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें