Advertisement
ट्रक ने अधेड़ को कुचला, मौत
लोगों ने रोड जाम कर किया हंगामा मैरवा : रविवार की अहले सुबह मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप एक अधेड़ को ट्रक ने कुचल दिया. इससे अधेड़ की मौत घटनास्थल पर हो गयी. अधेड़ की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों […]
लोगों ने रोड जाम कर किया हंगामा
मैरवा : रविवार की अहले सुबह मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप एक अधेड़ को ट्रक ने कुचल दिया. इससे अधेड़ की मौत घटनास्थल पर हो गयी. अधेड़ की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की कि लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप दोनों तरफ ब्रेकर की व्यवस्था प्रशासन जल्द करे. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात ट्रक ने एक अधेड़ को रौंद दिया. उसके बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. ट्रक द्वारा युवक को ऐसा कुचला गया था कि उसका शव सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था. अधेड़सफेद शर्ट पहना हुआ था. स्थानीय लोगों की मानें, तो अधेड़ विक्षिप्त था. लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी. घटना की जानकारी होने पर मुखिया अजय चौहान, जिला पार्षद उपेंद्र गोंड, राजद नेता श्रीकांत यादव ने मौके पर पहुंच विरोध जताया.
जनप्रतिनिधियों ने पुलिस पिकेट की रखी मांग : मैरवा. लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के समीप एक माह पूर्व में अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मार दी थी.
इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सड़क जाम कर पुलिस बैरिकेडिंग की मांग की थी. लेकिन मांग के बाद भी पूरा नहीं होने पर रविवार को सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद मुखिया अजय चौहान, जिला पार्षद उपेंद्र गोंड, श्रीकांत यादव समेत स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं, मुखिया अजय चौहान ने कहा कि हमलोग सड़क जाम कर स्थानीय लोगों की सुरक्षा की मांग करते हैं तो इस पर कार्रवाई नहीं होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement