हसनपुरा (सीवान) : मंगलवार की देर रात्रि हसनपुरा चैनपुर मार्ग स्थित सेमरी गांव के निकट एक बारात में शामिल बाइक सवार के द्वारा धक्का मार दिये जाने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि महिला के परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह बारात के लौटने के क्रम में सेमरी के निकट बारात में शामिल लोगों को बंधक बना लिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि खेड़ाय ढ़ेडाय गांव से छितौली बारात जा रही है और बारात में शामिल युवक मुकेश पटेल नशे की हालत में बाइक चला रहा था, तभी सेमरी गांव के निकट उर्स में शामिल होने जा रहे दाउत अंसारी के परिवार को बाइक से टक्कर मार दी.
जिससे दाउत अंसारी की पत्नी वहिदा खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसकी इलाज के लिये ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. वहीं परिवार के शकिना खातून,रजीर अहमद व शमीम अहमद गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह छितौली गांव से लौट रही बारात में शामिल कुछ लोगों को व चार वाहनों को बंधक बना लिया. ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और बारातियों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया.