महाराजगंज : थाना क्षेत्र के अकील टोला गांव में विवाहिता को ससुराल वालों ने मार डाला. इसके बाद उसके शव को जलाने के लिए श्मशान पहुंच गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के माता-पिता को दी.
Advertisement
विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया
महाराजगंज : थाना क्षेत्र के अकील टोला गांव में विवाहिता को ससुराल वालों ने मार डाला. इसके बाद उसके शव को जलाने के लिए श्मशान पहुंच गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के माता-पिता को दी. सूचना पर पुलिस श्मशान पहुंच गयी. पुलिस ने शव जलाने में सहयोग कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर […]
सूचना पर पुलिस श्मशान पहुंच गयी. पुलिस ने शव जलाने में सहयोग कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ससुराल वाले फरार हो गया. घटनास्थल से एक बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली. बताया जाता है कि स्व. राम दयाल राम की पुत्री सानमति देवी पति तेरस राम की बेटी पूनम का प्रेम प्रसंग सुरेश राम के बेटे मन्नु कुमार से था. दोनों ने भाग कर शादी कर ली. इसके बाद मन्नु पूनम को विवाह के बाद अपने घर में रखने लगा. पूनम को शादी के बाद दो बच्चे हुए. मतृका पूनम के माता-पिता
के अनुसार, किसी बात के विवाद को ले सोमवार को ले पूनम को
मार दिया.
इसके बाद उसके शव को जलाने लगे. इसकी सूचना ग्रामीणों से मिलने के बाद पुलिस की शरण ली. सूचना के बाद पुलिस श्मशान पहुंच दो
लोगों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस फरार पूनम के अन्य परिजनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
कर रही है.
बश्मशान घाट पर पुलिस को पहुंचा देख आरोपित ससुराली फरार
शव जलाने में सहयोग करनेवाले दो लोग गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement