महाराजगंज : थाना क्षेत्र के महुआरी निवासी कुलदीप गोस्वामी कौड़िया माघर में गुरुवार की देर शाम सड़क हादसे में कुलदीप की मौत के बाद कोहराम मच गया. घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. सड़क निर्माण कार्य के दौरान तेज रफ्तार की स्काॅर्पियो ने उसे ठोकर मार दी थी, जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी थी.
मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. पत्नी सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. वह पति को याद कर रोये जा रही थी. मृतक गोस्वामी का भाई मुन्ना गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, मिंटू गोस्वामी, छोटी बहन सीमा कुमारी भी दहाड़ मारकर रो रही थी. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. कुलदीप के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. इनके पालन-पोषण की चिंता सभी को सता रही थी.