11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैरवा में लूट की दोनों घटनाएं निकलीं झूठी

जांच में लूट की दोनों घटनाएं निकलीं फर्जी मैरवा : मैरवा में सीएसपी कर्मी सहित दो लोगों से हुई 2.05 लाख की लूट की घटनाएं झूठी निकलीं. दोनों ही घटनाओं में पीड़ितों ने झूठ बोल पुलिस को भरमाने का प्रयास किया था. यही नहीं, जिस जगह पीड़ितों ने लूट की बात कही थी, उस जगह […]

जांच में लूट की दोनों घटनाएं निकलीं फर्जी

मैरवा : मैरवा में सीएसपी कर्मी सहित दो लोगों से हुई 2.05 लाख की लूट की घटनाएं झूठी निकलीं. दोनों ही घटनाओं में पीड़ितों ने झूठ बोल पुलिस को भरमाने का प्रयास किया था. यही नहीं, जिस जगह पीड़ितों ने लूट की बात कही थी, उस जगह के लोगों ने इस तरह की कोई भी घटना होने से इन्कार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की, तो मैरवा में सीएसपी कर्मी व एक अन्य के साथ हुई लूट की दोनों घटनाएं फर्जी व झूठी निकली.
बता दें कि मंगलवार को शाम चार बजे धनौती के एसबीआई सीएसपी कर्मी मनीष कुमार ने बैंक से पैसे निकालकर बाजार जाने के क्रम में मिसकरही मोड़ पर दो बदमाशों द्वारा दो लाख रुपये लूट लिये जाने की सूचना पुलिस को दी. इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी और नाकेबंदी कर अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गयी. इसी तरह दूसरी घटना लक्ष्मीपुर रेलवे ओवरब्रिज पर हुई. लक्ष्मीपुर में रिश्तेदारी में आये युवक ने अज्ञात बदमाशों द्वारा पांच हजार रुपये लूटने की बात बतायी. दोनों मामला दर्ज कर पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गयी. सीएसपी कर्मी से हुई दो लाख के लूट मामले में पुलिस ने घटनास्थल पहुंच लोगों से जानकारी ली. लोगों ने यहां ऐसी घटना होने से इन्कार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने सीएसपी कर्मी मनीष कुमार पर जब दबाव बनाया, तो उसने लूट की कहानी खुद द्वारा रचने की बात कही. उसने कहा कि वह सारा पैसा लौटा देगा.
पुलिस ने इस घटना में शामिल उसके साथियों के नाम भी जानने का प्रयास किया, परंतु वह कुछ बताने से इन्कार कर रहा है. इसी बीच लक्ष्मीपुर में पांच हजार नकद व बाइक लूट की घटना भी पुलिसिया जांच में झूठी निकली. अपने रिश्तेदारी में आये आंदर निवासी नागेंद्र यादव ने बाइक व 5 हजार रुपये छीनने की बात बतायी, वह पूरी तरह नाटकीय है. पुलिस के अनुसार, मंगलवार को ही आंदर थाने में शराब के मामले उसकी बाइक जब्त कर ली गयी थी. पुलिस को चकमा देने के लिए मैरवा थाने में आकर मनघंड़त कहानी कहते अपनी बाइक व रूपये छिनने की लिखित सूचना पुलिस को दी जो जांच में फर्जी निकला.
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में दोनों घटनाएं झूठी निकली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें