सीवान : नगर थाने के नया बाजार निवासी राज कुमार प्रसाद का 11 वर्षीय पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल राज बुधवार की शाम से घर से लापता है. राहुल बुधवार की शाम 7.15 बजे अपने घर से महज कुछ मीटर की दूरी पर श्रद्धानंद बाजार स्थित अपनी दुकान पर जाने के लिए निकला था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर के एक प्रतिष्ठित कान्वेंट स्कूल में क्लास छह में पढ़नेवाला रोहित स्कूल से वापस आने के बाद घर के बाहर खेलने गया. फिर वापस आकर अपनी मां से अपने कपड़े की दुकान पर जाने की बात कह कर दुकान पर चल गया, लेकिन घर से महज 600 मीटर की दूरी पर स्थित अपनी दुकान पर नहीं पहुंचा.
रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर उसके पिता राजकुमार घर लौटे, तो उन्हें राहुल के दुकान पर जाने के लिए घर से निकलने और नहीं पहुंचने की बात सामने आयी. फिर पूरा परिवार उसकी तलाश में जुट गया और उसकी खोजबीन शुरू हुई. राहुल का कोई सुराग हाथ नहीं लगने के बाद गुरुवार की सुबह नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. राहुल के परिजन नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर राहुल कहां गया. अब वे उसके अपहरण की भी आशंका जता रहे है. उसकी मां स्मिता राज का रोकर बुरा हाल है. फिलहाल राहुल के परिवार वाले उसकी सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने राहुल के स्कूल पहुंच कर भी उसके व दोस्तों के बारे में जानकारी ली.