नौतन : स्थानीय थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में अष्टयाम का चंदा मांगने को ले बुधवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से सरपंच सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि नरकटिया गांव में सावन में पूजा-अष्टयाम के लिए चंदा को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. प्रथम पक्ष से घायल सरपंच गजेंद्र सिंह ने चंदे के पैसे के लिए खुद पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया.
Advertisement
चंदे की राशि को ले दो पक्षों में चटकीं लाठियां
नौतन : स्थानीय थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में अष्टयाम का चंदा मांगने को ले बुधवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से सरपंच सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि नरकटिया गांव में सावन में पूजा-अष्टयाम के लिए चंदा […]
उन्होंने विजय बहादुर सिंह, अनुराग सिंह, विवेक सिंह तथा तीर्थराज सिंह समेत चार लोगों को आरोपित किया है. वहीं, दूसरे पक्ष से विजय बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष का 15 हजार रुपये चंदा की राशि रवि भूषण सिंह के पास मौजूद थी. वहीं, पैसे मांगने पर नवीन सिंह व अनुराग सिंह गये थे. इसी बात को लेकर सरपंच और उनके भाई-भतीजों ने दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया. उनका इलाज रेफरल अस्पताल, मैरवा में चल रहा है.
वहीं, पहले पक्ष की ओर से घायल सरपंच गजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह तथा रविभूषण सिंह घायल हुए हैं.
उनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. इस संबंध में थानाप्रभारी प्रदीप कुमार राम ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
मारपीट में सरपंच सहित पांच लोग घायल
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप, दिया आवेदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement